Home Bollywood काजोल ने खरीदा घर, तो डबल कीमत में अजय देवगन ने खरीद...

काजोल ने खरीदा घर, तो डबल कीमत में अजय देवगन ने खरीद लिया ऑफिस, प्रॉपर्टी की कीमत जान रह जाएंगे दंग

39
0
Advertisement

नई दिल्ली. अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड के चर्चित सेलेब्रिटी कपल हैं. दोनों की शादीशुदा जिंदगी को 22 साल बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी दोनों की बॉन्डिंग बहुत मजबूत है. कपल अक्सर अपनी बॉन्डिंग को लेकर खबरों में रहता है. इस बार इनके खबरों में आने की वजह कुछ अलग है. खबर है कि अजय देवगन ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में नया ऑफिस खरीदा है. जबकि काजोल ने अपने लिए 5 दिन पहले ही एक नया खरीदा है.

‘मनी कंट्रोल’ की रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन ने अपना नया ऑफिस मुंबई के अंधेरी वेस्ट में खरीदा है. यह प्रॉपर्टी 13,293 वर्ग फुट क्षेत्र में फैली हुई है, जिसकी पहली यूनिट का बिल्ट-अप एरिया 8,405 वर्ग फुट में फैला है. यह ओशिवारा की सिग्नेचर बिल्डिंग में 16वीं मंजिल पर है. इस फ्लोर की कीमत 30.35 करोड़ रुपए बताई जा रही. जबकि अजय ने स्टांप शुल्क के रूप में 1.82 करोड़ रुपए का भुगतान किया है.

Advertisement

इसके अलावा 17वें फ्लोर पर इस ऑफिस की एक और यूनिट हैं, जिनकी कीमत 14.74 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इसके लिए 88.44 लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई गई है. हालांकि, अजय ने अब तक इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. बताया जा रहा है कि अजय ने इस प्रॉपर्टी को अपने ओरिजिनल नाम विशाल वीरेंद्र देवगन के नाम से रजिस्टर्ड करवाया है. रजिस्टर्ड डॉक्यूमेंट के मुताबिक, अजय देवगन ने 19 अप्रैल 2023 को इसकी रजिस्‍ट्री करवाई थी.

रिपोट्स के अनुसार, अजय की प्रॉपर्टी खरीदने से पहले उनकी वाइफ एक्ट्रेस काजोल ने 16.5 करोड़ रुपए का घर खरीदा था. जो 2,493 स्क्वायर फीट के कार्पेट एरिया में हैं. इस अपार्टमेंट में 4 कार पार्किंग स्पॉट हैं.कागजात के मुताबिक, काजोल ने भी यह प्रॉपर्टी अप्रैल महीने में ही भारत रियलिटी वेंचर्स से खरीदी थी. इसकी रजिस्‍ट्री 13 अप्रैल 2023 को हुई थी. बता दें कि अजय और काजोल दोनों ने मिलकर एक ही महीने में 61 करोड़ की प्रॉपर्टी बनाई है.

टैग: अजय देवगन, काजोल

(टैग्सटूट्रांसलेट)अजय देवगन(टी)काजोल(टी)काजोल ने न्यूज अपार्टमेंट खरीदा(टी)अजय देवगन ने संपत्ति खरीदी(टी)अजय देवगन ने ऑफिस स्पेस खरीदा(टी)अजय देवगन और काजोल(टी)बॉलीवुड पति पत्नी अजय देवगन और काजोल(टी) )अजय देवगन की पत्नी काजोल(टी)काजोल के पति अजय देवगन(टी)अजय देवगन और काजोल कुल कुल संपत्ति(टी)अजय देवगन और काजोल कुल संपत्ति(टी)अजय देवगन और काजोल समाचार(टी)अजय देवगन और काजोल की फिल्म(टी) अजय देवगन और काजोल का गाना (टी)अजय देवगन और काजोल के बच्चे

Source link

Previous articleसूर्यकुमार यादव वनडे सीरीज से पहले फ्लॉप, टेस्ट टीम से हो चुके हैं बाहर, पृथ्वी शॉ का भी हाल बुरा
Next articleधक-धक गर्ल से क्यों डरती थीं एक्ट्रेस? 1-2 नहीं 5 अदाकाराओं ने ठुकराया था ऑफर, ब्लॉकस्बटर साबित हुई फिल्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here