Home Cricket ओमान के खिलाफ किंग-होप ने मचाया गदर, वेस्टइंडीज को मिली बड़ी जीत

ओमान के खिलाफ किंग-होप ने मचाया गदर, वेस्टइंडीज को मिली बड़ी जीत

55
0
Advertisement

हाइलाइट्स

वेस्टइंडीज ने ओमान को 7 विकेट से हराया
ब्रैंडन किंग ने लगाया शतक

नई दिल्ली. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2023 का 27वां मुकाबला बुधवार को ओमान और वेस्टइंडीज के बीच हरारे में खेला गया. इस मुकाबले में कैरेबियन टीम दमदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रही. टूर्नामेंट के दौरान पहली बार कैरेबियन टीम अपने पुराने अंदाज में नजर आई. वेस्टइंडीज ने गेंदबाजी के दौरान पहले-पहल कसी हुए गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को 221/9 रन पर रोक दिया. उसके बाद इस लक्ष्य को 62 गेंद शेष रहते तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया.

221 रन बनाने में कामयाब रही ओमान:

हरारे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाने में कामयाब रही. ओमान के लिए इस मुकाबले में सर्वोच्च स्कोरर विकेटकीपर बल्लेबाज सूरज कुमार रहे. उन्होंने टीम के लिए आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंद में 53 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शोएब खान ने भी अर्द्धशतक लगाया. उन्होंने टीम के लिए 54 गेंद में 50 रन बनाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें- अजीत अगरकर को जिगरी यार से मिली बधाई, कुछ यूं कहकर जीत लिया दिल

किंग का शतक, वेस्टइंडीज ने दर्ज की जीत:

लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग जबर्दस्त लय में नजर आए. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 104 गेंदों का सामना किया. इस बीच 15 चौके की मदद से 100 रन बनाए. किंग के अलावा ओमान के खिलाफ कैप्टन शाई होप का बल्ला भी जमकर चला. उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 65 गेंदों का सामना किया. इस बीच चार चौके एवं दो छक्के की मदद से 63 रन की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली.

टैग: ओमान, शाइ होप, वेस्ट इंडीज, वर्ल्ड कप 2023

(टैग अनुवाद करने के लिए)ब्रैंडन किंग(टी)शाई होप(टी)आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर(टी)आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2023(टी)आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023(टी)आईसीसी क्रिकेट विश्व कप(टी)विश्व कप 2023(टी) )विश्व कप(टी)आईसीसी(टी)डब्ल्यूसीक्यू 2023(टी)डब्ल्यूसीक्यू(टी)वेस्टइंडीज बनाम ओमान(टी)वेस्टइंडीज(टी)ओमान(टी)स्पोर्ट्स न्यूज इन हिंदी(टी)स्पोर्ट्स न्यूज(टी)स्पोर्ट्स(टी) )क्रिकेट समाचार हिंदी में(टी)क्रिकेट समाचार(टी)क्रिकेट

Source link

Previous articleकम से कम किस उम्र में बच्चा बन सकता है बाप, क्‍या है पिता बनने की सबसे सही उम्र
Next articleअजीत अगरकर ने मुख्य चयनकर्ता बनते ही उठाए कड़े कदम, पहली गेंद पर मारा ‘छक्का’, बड़े नामों पर फैसला!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here