नई दिल्ली. शाहरुख खान के लेकर मंगलवार दोपहर एक खबर आई, जिसके बाद फैंस उनकी सेहत को लेकर परेशान होने लगे. कहा गया कि अमेरिका में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका एक एक्सीडेंट हो गया, जिसकी वजह से उनकी नाक में चोट आई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया, जहां उनकी एक माइनर सर्जरी भी हुई. खबर को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि आज सुबह किंग खान अपने परिवार के साथ वापस लौट आए हैं. लेकिन किंग खान को देख लोग हैरान हैं, क्योंकि सर्जरी के बाद न पट्टी दिखी न टांके. उन्हें देख ऐसा लग ही नहीं रहा है कि उन्हें कोई चोट भी लगी है.
शाहरुख खान के चोट लगने की खबर सहीं है या अफवाह? सवाल इसलिए क्योंकि किंग खान की ताजा तस्वीरें और वीडियोज जो सामने आ रहे हैं. उनको देख तो उनकी नाक पर या कहीं पर भी किसी भी तरह की चोट का नामोनिशान नहीं दिखा. इस दौरान एयरपोर्ट पर पैपराजी ने किंग खान से सेहत को लेकर भी सवाल किए.
किंग खान आज सुबह ही अमेरिका से लौटे हैं. फोटो साभार- विरल भयानी
न चोट न ही निशान
शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी और बेटे अबराम के साथ मुंबई एयरपोर्ट से निकलते हुए स्पॉट हुए. उन्होंने ब्लू स्वेटशर्ट और ब्लैक कैप पहनी थी, जिसमें उन्हें देख ये नहीं लग रहा है कि उन्हें किसी भी तरह की कोई चोट लगी है. वह एकदम फिट नजग आ रहे हैं. बीते दिन खबरें थीं कि उनकी नाक का एक सर्जरी हुई है, लेकिन उनकी नाक पर भी न कोई पट्टी थी और न किसी तरह को चोट के निकान या टांके.

शाहरुख के नाक पर कोई चोट नहीं दिखाई दी. फोटो साभार- विरल भयानी
‘खान साहब कैसी है तबीयत’
किंग खान के देख वहीं खड़े फोटोग्राफर्स उनसे उनकी तबीयत के बारे में पूछ रहे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग उनके कह रहे है ‘खान साहब कैसी है तबीयत’ लेकिन खान साहब बिना किसी से कुछ कहे गाड़ी में बैठ जाते हैं. हालांकि लोगों को शाहरुख का ये व्यवहार पसंद नहीं आ रहा है. लोगों को कहना है कि इतना भी एटीट्यूड ठीक नहीं है. तबीयत के बारे में अगर पूछ रहे हैं, तो कुछ बोलना तो चाहिए. वहीं उनके फैंस खुश हैं कि एक्टर को कुछ नहीं हुआ.
एक्टर के करीबी बोले- चोट की खबर झूठी है
बीते दिन ये खबर थी कि शूटिंग के दौरान शाहरुख खान घायल हो गए हैं और सर्जरी हुई है. इसकी वजह से अभिनेता ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहे थे. हालांकि, अभिनेता की टीम की तरफ से इस तरह की किसी भी घटना की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी. हालांकि, बाद में एक्टर के एक करीबी सूत्र ने पीटीआई को बताया था कि, ‘यह झूठी खबर है’.
‘जवान’- ‘डंकी में दिखेंगे किंग खान
आपको बता दें कि ‘पठान’ की अपार सफलता के बाद शाहरुख की दो फिल्में ‘जवान’ और ‘डंकी’ इसी साल रिलीज होने वाली हैं. ‘जवान’ जहां अब सितंबर में रिलीज होगी. वहीं. ‘डंकी’ साल के आखिर यानी दिसंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
.
टैग: शाहरुख खान
पहले प्रकाशित : 05 जुलाई, 2023, 11:20 पूर्वाह्न IST