Home Bollywood एक्सीडेंट की खबरों के बीच भारत लौटे शाहरुख खान, सर्जरी के बाद...

एक्सीडेंट की खबरों के बीच भारत लौटे शाहरुख खान, सर्जरी के बाद न पट्टी दिखी न टांके, तबीयत पूछते रह गए पैप्स

66
0
Advertisement

नई दिल्ली. शाहरुख खान के लेकर मंगलवार दोपहर एक खबर आई, जिसके बाद फैंस उनकी सेहत को लेकर परेशान होने लगे. कहा गया कि अमेरिका में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका एक एक्सीडेंट हो गया, जिसकी वजह से उनकी नाक में चोट आई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया, जहां उनकी एक माइनर सर्जरी भी हुई. खबर को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि आज सुबह किंग खान अपने परिवार के साथ वापस लौट आए हैं. लेकिन किंग खान को देख लोग हैरान हैं, क्योंकि सर्जरी के बाद न पट्टी दिखी न टांके. उन्हें देख ऐसा लग ही नहीं रहा है कि उन्हें कोई चोट भी लगी है.

शाहरुख खान के चोट लगने की खबर सहीं है या अफवाह? सवाल इसलिए क्योंकि किंग खान की ताजा तस्वीरें और वीडियोज जो सामने आ रहे हैं. उनको देख तो उनकी नाक पर या कहीं पर भी किसी भी तरह की चोट का नामोनिशान नहीं दिखा. इस दौरान एयरपोर्ट पर पैपराजी ने किंग खान से सेहत को लेकर भी सवाल किए.

किंग खान आज सुबह ही अमेरिका से लौटे हैं. फोटो साभार- विरल भयानी

न चोट न ही निशान
शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी और बेटे अबराम के साथ मुंबई एयरपोर्ट से निकलते हुए स्पॉट हुए. उन्होंने ब्लू स्वेटशर्ट और ब्लैक कैप पहनी थी, जिसमें उन्हें देख ये नहीं लग रहा है कि उन्हें किसी भी तरह की कोई चोट लगी है. वह एकदम फिट नजग आ रहे हैं. बीते दिन खबरें थीं कि उनकी नाक का एक सर्जरी हुई है, लेकिन उनकी नाक पर भी न कोई पट्टी थी और न किसी तरह को चोट के निकान या टांके.

Advertisement
Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan News, Shah Rukh Khan Films, Shah Rukh Khan accident, Shah Rukh Khan spotted at mumbai airport after Nose Surgery, Shah Rukh Khan Nose Surgery, Shah Rukh Khan spotted at mumbai airport with No Signs of one accident, Shah Rukh Khan return with family, when paps asked to Shah Rukh Khan sahab tabiyat kaisi hai, shah rukh khan accident los angeles, shah rukh khan accident in US

शाहरुख के नाक पर कोई चोट नहीं दिखाई दी. फोटो साभार- विरल भयानी

‘खान साहब कैसी है तबीयत’
किंग खान के देख वहीं खड़े फोटोग्राफर्स उनसे उनकी तबीयत के बारे में पूछ रहे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग उनके कह रहे है ‘खान साहब कैसी है तबीयत’ लेकिन खान साहब बिना किसी से कुछ कहे गाड़ी में बैठ जाते हैं. हालांकि लोगों को शाहरुख का ये व्यवहार पसंद नहीं आ रहा है. लोगों को कहना है कि इतना भी एटीट्यूड ठीक नहीं है. तबीयत के बारे में अगर पूछ रहे हैं, तो कुछ बोलना तो चाहिए. वहीं उनके फैंस खुश हैं कि एक्टर को कुछ नहीं हुआ.

एक्टर के करीबी बोले- चोट की खबर झूठी है
बीते दिन ये खबर थी कि शूटिंग के दौरान शाहरुख खान घायल हो गए हैं और सर्जरी हुई है. इसकी वजह से अभिनेता ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहे थे. हालांकि, अभिनेता की टीम की तरफ से इस तरह की किसी भी घटना की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी.  हालांकि, बाद में एक्टर के एक करीबी सूत्र ने पीटीआई को बताया था कि, ‘यह झूठी खबर है’.

‘जवान’- ‘डंकी में दिखेंगे किंग खान
आपको बता दें कि ‘पठान’ की अपार सफलता के बाद शाहरुख की दो फिल्में ‘जवान’ और ‘डंकी’ इसी साल रिलीज होने वाली हैं. ‘जवान’ जहां अब सितंबर में रिलीज होगी. वहीं. ‘डंकी’ साल के आखिर यानी दिसंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

टैग: शाहरुख खान

Source link

Previous articleजब धर्मेंद्र ने पार कीं सारी हदें, हेमा मालिनी के लिए बुक क‍िया पूरा हॉस्पिटल, वजह जान चौंक जाएंगे आप
Next articleतेलुगु फिल्म से लिया करण ने आइडिया! RARKPK में फैमिली स्विच कॉन्सेप्ट, जेनेलिया डिसूजा से क्या है कनेक्शन?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here