बरसात में इन हर्ब्स से करें दोस्ती, 4 बड़ी परेशानियां होंगी दूर, पाचन तंत्र रहेगा दुरुस्त, एलर्जी भी होगी ठीक

Byadmin

Jul 4, 2023 #4 Miracle Herbs for Monsoon, #allergy is ok, #Beneficial Herbs of Monsoon, #benefits of basil leaves, #benefits of ginger, #benefits of ginger in monsoon season, #Benefits of Triphala, #Benefits of Triphala in rainy season, #benefits of tulsi leaves in rainy season, #benefits of turmeric, #benefits of turmeric in rainy season, #Digestive system will be fine, #rainy season herbs, #Turmeric boosts immunity in rainy season, #what are monsoon herbs, #अदरक के फायदे, #इन, #एलरज, #एलर्जी भी होगी ठीक, #कर, #ठक, #ततर, #तुलसी की पत्तियों के फायदे, #त्रिफला के फायदे, #दर, #दरसत, #दसत, #पचन, #परशनय, #पाचन तंत्र रहेगा दुरुस्त, #बड, #बरसत, #बरसात की हर्ब्स, #बरसात के मौसम में हल्दी के फायदे, #बरसात के लिए 4 चमत्कारी हर्ब्स, #बरसात के सीजन में त्रिफला के फायदे, #बरसात में हल्दी इम्यूनिटी को बूस्ट करता है, #बारिश के सीजन में तुलसी के पत्तियों के लाभ, #भ, #म, #मानसून की फायदेमंद हर्ब्स, #मानसून की हर्ब्स कौन सी हैं, #मानसून के सीजन में अदरक के फायदे, #रहग, #स, #हग, #हरबस, #हल्दी के फायदे

हाइलाइट्स

मानसून का सीजन सुहावना भले ही लगे, लेकिन इसकी शुरुआत कई बीमारियां और संक्रमण को लाती है.
इस सीजन में कीटाणु और जीवाणु से निपटने के लिए हल्दी, अदरक, तुलसी जैसे हर्ब्स बेहद कारगर होते हैं.

मानसून के लिए जड़ी-बूटियाँ: मई-जून की गर्मी झेलने के बाद बेशक मानसून का सीजन सुहावना लगे, लेकिन एहतियात बरतना बेहद जरूरी है. क्योंकि इस सीजन की शुरुआत कई बीमारियां और संक्रमण को लाती है. बरसात के सीजन में ही कीटाणु और जीवाणु के पनपने का भी खतरा अधिक रहता है. इससे हैजा, टाइफाइड, डेंगू बुखार, मलेरिया और हेपेटाइटिस ए संक्रमण आदि फैलने की स्थिति प्रवल हो जाती है. यह सीजन स्किन और बालों के लिए भी नुकसानदायक होता है, क्योंकि बालों में गीलापन और नमी रहने से त्वचा आदि पर भी संक्रमण आदि का खतरा रहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ घरेलू जड़ी-बूटियां (हर्ब्स) भी इन समस्याओं से निजात दिला सकती हैं. आइए बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ के आयुर्वेदाचार्य डॉ. जितेंद्र शर्मा से जानते हैं बरसात में होने वाली बीमारियों को दूर करने वाली हर्ब्स के बारे में-

मानसून के लिए 4 खास जड़ी-बूटी

तुलसी: हिन्दू धर्म में सबसे पवित्र मानी जाने वाली तुलसी सेहत के लिए फायदेमंद होती है. बता दें कि, आयुर्वेद में तुलसी की पत्तियों को ‘प्रकृति की मातृ औषधि’ भी कहा जाता है. इसके शरीर को विभिन्न औषधीय लाभ मिलते हैं. बेशक तुलसी का स्वाद गर्म और कड़वा होता हो, लेकिन यदि आप नियमित तुलसी के पत्तियों का सेवन करते हैं, तो इससे बरसात के दिनों में होने वाली परेशानियों को दूर किया जा सकता है.

हल्दी: आयुर्वेद में हल्दी का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है. इसके नियमित सेवन से इम्यून पावर को बढ़ावा मिलता है. इस जड़ी-बूटी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं. हल्दी का इस्तेमाल अस्थमा, ब्रोन्कियल हाइपरएक्टिविटी, एलर्जी, एनोरेक्सिया, गठिया, डायबिटीज के घाव, नाक बहना इत्यादि परेशानी को कम की जा सकती है.

त्रिफला: आयुर्वेद में त्रिफला के कई लाभों का जिक्र किया गया है. त्रिफला आमलकी (आंवला), बिभीतकी (बेहड़ा) और हरीतकी (हरड़ा) का संयोजन होता है. इसका इस्तेमाल करने से सिरदर्द, अपच और कब्ज जैसी परेशानियों को दूर किया जा सकता है. त्रिफला पाचन क्षमता में भी सुधार करता है, जो मानसून के दौरान धीमी हो जाती है. इसमें मौजूद आंवला विटामिन सी का अच्छा स्रोत है जो सर्दी की गंभीरता को कम करने में मदद करता है और प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाता है.

ये भी पढ़ें: Sawan Vrat Diet Tips: सावन में रख रहे हैं व्रत? तो 6 चीजों का जरूर करें सेवन, बॉडी को मिलेगी इन्स्टेंट एनर्जी

अदरक: आयुर्वेद के मुताबिक, अदरक का सही इस्तेमाल शरीर की कई बीमारियों को ठीक करने के लिए काफी है. यह अपने प्राकृतिक उपचार और प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाने वाले गुणों के लिए जानी जाने वाली जड़ी-बूटियों में से एक है. बता दें कि, अदरक में एंटी बैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटी-वायरल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेटिव गुण भी मौजूद होते हैं. इसका सेवन करने से गले की खराश से तुरंत राहत मिलती है और सामान्य सर्दी और फ्लू के लिए जिम्मेदार राइनोवायरस को भी रोकने में मदद है.

ये भी पढ़ें: क्या आपके भी बच्चे की फेवरेट है ये 10 रुपये की चीज? तुरंत रोकें नहीं तो बिगाड़ लेगा सेहत, लिवर भी हो सकता खराब

टैग: स्वास्थ्य, स्वास्थ्य सुझाव, जीवन शैली

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *