Home Bollywood अनुराग कश्यप की हेल्प से पाकिस्तानी एक्ट्रेस को मिला प्यार, फोटो पोस्ट...

अनुराग कश्यप की हेल्प से पाकिस्तानी एक्ट्रेस को मिला प्यार, फोटो पोस्ट कर जताया शुक्रिया, भावुक कर देगी ये बात

61
0
Advertisement

मुंबई। पाकिस्तान की एक्ट्रेस उष्ना शाह की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस फोटो में उष्ना बॉलीवुड के डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में उष्ना ने लिखा कि एक बेहद जीनियस, अपनी कला में उस्ताद, एक इंस्टीट्यूशन जिससे मैंने बहुत कुछ सीखा है.’ उष्ना ने इस फोटो के जरिए ये भी बताया गया है कि अनुराग कश्यप के कारण ही उष्ना शाह और उनके पति हमजा अमीन का प्यार मुकम्मल हो पाया है.

उष्ना ने खुद अपने कैप्शन ने इसे लिखा है. उष्ना शाह ने इसी साल पाकिस्तानी गोल्फर हमजा अमीन ने निकाह किया था. इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं. अब उष्ना की अनुराग कश्यप के साथ फोटो देख फैन्स भी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कई फैन्स ने एक्साइटेड होकर दोनों के अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में भी सवाल पूछे हैं.

साथ ही अनुराग को पाकिस्तान के फैन्स ने भी खूब प्यार मिला है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने अनुराग कश्यप को बॉलीवुड का टैरेन्टीनो भी बताया है. यूजर ने लिखा, ‘अनुराग कश्यप बॉलीवुड के टैरेन्टीनो हैं. अनुराग कश्यप के कारण ही आज बॉलीवुड को नवाजुद्दीन सिद्दिकी, विकी कौशल, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों को पहचान मिली है.’

अनुराग कश्यप की पाकिस्तान में तगड़ी फैन फॉलोइंग है. (फोटो साभार-Instagram@ushnashah)

पाकिस्तान में भी है बड़ी फैन फॉलोइंग
अनुराग कश्यप की पाकिस्तान में तगड़ी फैन फॉलोइंग है. पाकिस्तान में भी अनुराग कश्यप की फिल्में खूब पॉपुलर हैं. पाकिस्तान के सितारों के भी अनुराग पसंदीदा डायरेक्टर्स में से एक हैं. उष्ना शाह भी अनुराग पर खूब प्यार लुटाती नजर आईं हैं. उष्ना शाह पाकिस्तान की एक्ट्रेस हैं और कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

Advertisement

उष्ना शाह ने फरवरी 2023 में हमजा अमीन से करांची में निकाह किया था. उष्ना की शादी भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रही है. उष्ना को भी ड्रेस को लेकर काफी ट्रोल किया गया था. हालांकि उष्ना ने भी ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब दिया था. अब उष्ना एक बार फिर सोशल मीडिया पर खूब छाईं हुईं हैं. उष्ना की फोटो अनुराग कश्यप के साथ खूब पसंद की जा रही है. भारत से लेकर पाकिस्तान के फैन्स ने भी दोनों की तारीफ की है.

टैग: Anurag Kashyap

(टैग्सटूट्रांसलेट) पाकिस्तानी अभिनेत्री उषा शाह (टी) उशना शाह अनुराग कश्यप से मिलीं (टी) पाकिस्तानी अभिनेत्री उशना शाह अनुराग कश्यप से मिलीं क्योंकि उन्होंने उन्हें अपने पति हमजा अमीन से मिलने में मदद की थी (टी) उशना शाह (टी) उशना शाह पति (टी) उशना शाह उम्र

Source link

Previous articleMahesh Babu 24 की उम्र में ऐसा नहीं कर सके, पर 10 साल की बेटी ने कर दिखाया ये कारनाम, प्राउड फील कर रहे पिता
Next article2015 की गलती को… फिर से 2018 में दोहराया, ऐश्वर्या राय के 2 गलत फैसले से… चमक उठी थी दीपिका की किस्मत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here