Home Bollywood Guess Who: 90 के दशक की धड़कन, कभी श्रीदेवी तक के लिए...

Guess Who: 90 के दशक की धड़कन, कभी श्रीदेवी तक के लिए बन गई थी खतरा! फोटो में डांस कर रही बच्ची को पहचाना?

53
0
Advertisement

मुंबईः बॉलीवुड में एक दौर ऐसा था, जब श्रीदेवी इंडस्ट्री पर राज कर रही थीं. उनके स्टारडम के आगे बड़े-बड़े एक्टर तक फीके पड़ रहे थे. उन्होंने इंडस्ट्री पर एक समय पर धाक जमा रखी थी. इसी दौर में एक ऐसी एक्ट्रेस आई, जिसने श्रीदेवी (Sridevi) तक को टक्कर दे दी. उनकी फिल्में बैक-टू-बैक हिट हो रही थीं, ऐसे में हर स्टार का स्टारडम फीका पड़ने लगा था. सिर्फ एक्ट्रेसेस का ही नहीं एक्टर्स का भी स्टारडम खतरे में पड़ता नजर आ रहा था. ये उसी एक्ट्रेस के बचपन की तस्वीर है (Bollywood Actress Childhood Photo), जिसने 80 और 90 के दशक में खूब तहलका मचाया था. क्या आप इन्हें पहचान पा रहे हैं?

सोशल मीडिया पर इस एक्ट्रेस के बचपन की तस्वीर छाई हुई है, जो एक्टिंग में ही नहीं डांस में भी माहिर थीं. खूबसूरती के मामले में भी वह उस दौर की तमाम हसीनाओं को टक्कर दे रही थीं. अगर आप अब भी इन्हें नहीं पहचान पाए हैं तो चलिए आपको बता दें कि ये 90 के दशक की किस हसीना के बचपन की तस्वीर है. ये मीनाक्षी शेषाद्रि के बचपन की तस्वीर है, जो अब फिल्मी दुनिया से दूर हो चुकी हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अभी भी जुड़ी हुई हैं.

मीनाक्षी शेषाद्रि ने कुछ समय पहले ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने ये चाइल्डहुड फोटो शेयर की थी, जिसमें वह डांस पोज देती नजर आई थीं. इस फोटो में मीनाक्षी शेषाद्रि बेहद प्यारी और क्यूट लग रही हैं. उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे शेयर करते हुए फैन्स को उन्हें पहचानने का चैलेंज दिया जा रहा है.

Advertisement

90 में दर्शकों के दिल की धड़कन बन चुकी थीं मीनाक्षी शेषाद्रि. (फोटो साभार: Instagram@my_bollywood_stars)

मीनाक्षी सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं तेलुगु सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं. मीनाक्षी जब 17 साल की थीं, उन्होंने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया था. मिस इंडिया जीतने के बाद मीनाक्षी शेषाद्रि ने बॉलीवुड का रुख कर लिया और फिल्मों में एंट्री ले ली. सबसे पहले वह 1983 में रिलीज हुई ‘पेंटर बाबू’ में नजर आई थीं. एक समय में तो मीनाक्षी इतनी पॉपुलर हो गईं कि उन्होंने स्टारडम के मामले में श्रीदेवी को भी पीछे छोड़ दिया था. 1983 में जैकी श्रॉफ के साथ आई उनकी फिल्म ‘हीरो’ सुपरहिट रही थी, जिससे वह रातोंरात स्टार बन गईं. मीनाक्षी शादी के बाद अमेरिका में शिफ्ट हो चुकी हैं और भरतनाट्यम, कत्थक, कुचिपुड़ी और ओडीसी डांस टीचर बन चुकी हैं.

टैग: बॉलीवुड, बॉलीवुड अभिनेत्री, मनोरंजन

(टैग्सटूट्रांसलेट)मीनाक्षी शेषाद्रि(टी)मीनाक्षी शेषाद्रि के बचपन की तस्वीर(टी)मीनाक्षी शेषाद्रि फिल्में(टी)मीनाक्षी शेषाद्रि इंस्टाग्राम(टी)मीनाक्षी शेषाद्रि हिंदी फिल्में(टी)मीनाक्षी शेषाद्रि बॉलीवुड फिल्में(टी)मीनाक्षी शेषाद्रि पति(टी)मीनाक्षी शेषाद्रि दामिनी (टी)मीनाक्षी शेषाद्रि हीरो फिल्म(टी)मीनाक्षी शेषाद्रि श्रीदेवी(टी)मीनाक्षी शेषाद्रि समाचार हिंदी में(टी)मीनाक्षी शेषाद्रि नृत्य(टी)मीनाक्षी शेषाद्रि ऋषि कपूर

Source link

Previous articleYoga Session: कमर के आसपास जम गई है चर्बी? रोज करें 4 योगाभ्‍यास, कोर मसल्‍स भी बनेंगे स्‍ट्रॉन्‍ग
Next articleक्या बारिश के मौसम में गोलगप्पे खाना खतरनाक? किन बीमारियों का बढ़ता है खतरा, हकीकत जानकर रह जाएंगे हैरान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here