02
मनोज बाजपेयी, सैफाली शाह, जेडी चक्रबर्ती, सौरभ शुक्ला, परेश रावल और उर्मिला मातोंडकर स्टारर ये फिल्म आज क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है. सत्या फिल्म ने ही मनोज बाजपेयी को स्टार बनाया था. साथ ही इसी फिल्म के जरिए मनोज की एक्टिंग स्किल्स पर लोगों का दिल आ गया था. इस फिल्म के बाद से मनोज बाजपेयी का करियर भी सफलता की ऊंचाइयां छूने लगा. फिल्म में सत्या का लीड रोल निभाने वाले एक्टर जे डी चक्रबर्ती ने भी फिल्म के 25 साल पूरे होने पर इंडियन एक्सप्रेस को इंटरव्यू दिया है. (फोटो साभार-Instagram@apurva_asrani)
(टैग्सटूट्रांसलेट)सत्या फिल्म(टी)सत्या फिल्म को 25 साल पूरे हो गए(टी)सत्या फिल्म को रिलीज हुए 25 साल पूरे हो गए(टी)सत्या फिल्म के कलाकार(टी)सत्या फिल्म डाउनलोड(टी)सत्या फिल्म कलेक्शन(टी)सत्या मूवी ओटीटी(टी) सत्या फिल्म रिलीज की तारीख (टी) सत्या फिल्म हीरो (टी) सत्या फिल्म हिंदी (टी) सत्या फिल्म डाउनलोड फिल्मीज़िला (टी) सत्या फिल्म संवाद (टी) सत्या फिल्म के पात्र
Source link