03
3. यूकेलिप्टस- यूकेलिप्टस को नीलगिरी कहते हैं. अध्ययन के मुताबिक यूक्लिप्टस के पत्तों में ग्लाइकोसाइड्स, अल्कालॉयड, फ्लेवेनोएड्स, टरपेनोएड्स, केरेटेनोएड्स जैसे कंपाउड पाए जाते हैं जो पैंक्रियाज के बीटा सेल्स को सक्रिय करने में अपनी भूमिका निभाते हैं. ये सारे कंपाउंड एंटी-डायबेटिक गुणों से भरपूर है. यानी यूक्लिप्टस में एंटी-डायबेटिक गुण होता है जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में रामवाण साबित हो सकता है.Image: Canva
Advertisement