Home World स्पेन और EU का कीव के लिए उमड़ा प्रेम, तो रूस ने...

स्पेन और EU का कीव के लिए उमड़ा प्रेम, तो रूस ने यूक्रेन पर किए ताबड़तोड़ हमले, 3 की मौत व 17 जख्मी

45
0
Advertisement

कीव. यूक्रेन के पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्र में रूस की गोलाबारी में कम से कम तीन और नागरिकों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए. यह हमला ऐसे वक्त में हुआ जब स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने रूस के खिलाफ यूक्रेन की लड़ाई के लिए अपने देश और यूरोपीय संघ के समर्थन को दर्शाते हुए कीव की यात्रा शुरू की है.

यूक्रेन की संसद को दिए संबोधन में सांचेज ने कहा, ‘जब तक यह युद्ध चलेगा, हम आपके साथ रहेंगे.’ उनके संबोधन के दौरान कई बार संसद सदस्यों ने खड़े होकर उनका सम्मान व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘मैं यूक्रेन पर रूस के गैरकानूनी और अनुचित आक्रमण के खिलाफ यूरोपीय संघ तथा यूरोप के दृढ़ संकल्प को व्यक्त करने के लिए यहां आया हूं.’

उन्होंने यह संबोधन उस दिन दिया जब स्पेन ने 27 सदस्यीय यूरोपीय संघ की अध्यक्षता संभाली है. यूरोपीय संघ की अध्यक्षता हर छह महीने में बारी-बारी से देशों को दी जाती है. बाद में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में सांचेज ने घोषणा की कि स्पेन चार ‘लेपर्ड टैंक’ और बख्तरबंद वाहन समेत यूक्रेन को और अधिक हथियार उपलब्ध कराएगा. उन्होंने यह भी कहा कि स्पेन पुनर्निर्माण की जरूरतों में मदद करने के लिए अतिरिक्त 5.5 करोड़ यूरो की मदद मुहैया कराएगा.

Advertisement

टैग: रूस, स्पेन, यूक्रेन

(टैग अनुवाद करने के लिए)रूसी यूक्रेन हमले(टी)रूस ने यूक्रेन पर हमला(टी)स्पेन के प्रधानमंत्री कीव(टी)यूरोपीय संघ(टी)कीव(टी)कीव में पेड्रो सांचेज़(टी)यूरोपीय संघ यूक्रेन(टी)स्पेन के प्रधानमंत्री यूक्रेन का समर्थन करते हैं(टी) वलोडिमिर ज़ेलेंस्की

Source link

Previous articleFrance Violence: नाहेल को किया गया सुपुर्द-ए-खाक, नहीं थम रही फ्रांस की आग! अब भी गंभीर हैं हालात
Next articleकरीना कपूर का हुआ पत्ता साफ, ऐश्वर्या राय हुईं बाहर, SRK ने की पैरवी और प्रीति जिंटा बन गई सुपरस्टार!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here