04
रजत बेदी को सनी देओल के साथ एक फिल्म में काम मिला, मगर काम खत्म होने के बाद उन्हें फीस के तौर पर जो चेक मिले, वे बाउंस होते रहे. फिल्म इंडस्ट्री में उनके साथ गैरों सा बर्ताव हो रहा था. उनके लिए सर्वाइव करना मुश्किल होने लगा. उन्हें पैसों की जरूरत थी, ताकि घर चला सकें. (फोटो साभार: Instagram@rajatbedi24)
Advertisement