मिन्स्क बेलारूस)। बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के मुताबिक कुछ दिनों पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ बगावत करने वाले वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रीगोझिन बेलारूस पहुंच गए हैं. सीएनएन ने यह जानकारी दी. बेलारूसी सरकारी मीडिया के अनुसार, लुकाशेंको ने मंगलवार को अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने प्रीगोझिन को चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने रूसी राजधानी में अपना मार्च जारी रखा, तो उनके सैनिकों को खत्म कर दिया जाएगा. उन्होंने कथित तौर पर शनिवार को एक बातचीत के दौरान प्रीगोझिन से कहा था कि ‘आधे रास्ते में ही तुम्हें कीड़े की तरह कुचल दिया जाएगा.’

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, लुकाशेंको ने अपने संबोधन में सप्ताहांत में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रीगोझिन के साथ अपनी चर्चा के बारे में अतिरिक्त जानकारी का भी खुलासा किया, जिसमें कहा गया कि वैगनर प्रमुख के साथ उनकी चर्चा शनिवार को पूरे दिन चली. बेलारूस के राष्ट्रपति ने आगे कहा कि राष्ट्र वर्तमान में अपनी धरती पर वैगनर के सैनिकों के लिए शिविर नहीं बना रहा है, और उन्होंने समूह को आवश्यकता पड़ने पर बेलारूस के अंदर कुछ अविकसित क्षेत्र दिया है.

राष्ट्रपति लुकाशेंको ने कहा है कि बेलारूसी सेना वैगनर समूह के लड़ाकू विमानों के युद्ध अनुभव से लाभ उठा सकती है. बेलारूसी समाचार एजेंसी बेल्टा के अनुसार, लुकाशेंको ने कहा, ‘वैगनर समूह के लड़ाके हमलावर सैनिकों में सबसे आगे थे. वे हमें बताएंगे कि अब क्या जरूरी है.’ उन्होंने कहा कि लड़ाके रिपोर्ट कर सकते हैं कि कौन से हथियार अच्छा काम करते हैं और हमले व बचाव कैसे किए जा सकते हैं.

दरअसल, ‘वैग्नर’ प्रमुख येवगेनी प्रीगोझिन ने कहा था कि वह तख्तापलट की कोशिश नहीं कर रहे थे, बल्कि अपने निजी सैन्य समूह को तबाह होने से बचाने का प्रयास कर रहे थे. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘हमने एक अन्याय के चलते अपना मार्च शुरू किया था.’

‘वैग्नर’ प्रमुख और रूस के सैन्य अधिकारियों के बीच तनातनी यूक्रेन के साथ शुरू हुए युद्ध के साथ ही लगातार जारी रही, जो सप्ताहांत में विद्रोह में बदल गई, जब समूह के लड़ाके दक्षिणी रूस के एक अहम शहर में सैन्य मुख्यालय पर कब्जा करने के लिए यूक्रेन से रवाना हुए. वे किसी अवरोध का सामना किए बगैर मॉस्को की तरफ कूच करने लगे. हालांकि, एक कथित समझौते के तहत उनका विद्रोह 24 घंटे से भी कम समय में समाप्त हो गया.

क्रेमलिन ने कहा था कि उसने प्रीगोझिन के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत वह और समूह के लड़ाके निर्वासन में बेलारूस जाएंगे तथा उनके खिलाफ कोई अभियोग नहीं चलाया गया. वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को सप्ताहांत के निष्फल विद्रोह (पुतिन की सत्ता के लिए अब तक का सबसे बड़ा खतरा) को लेकर इसके आयोजकों पर बरसते हुए उन्हें गद्दार करार दिया और प्रीगोझिन का नाम लेने से गुरेज करते हुए कहा कि विद्रोह के आयोजकों ने समूह के निजी सैनिकों को ‘अपने ही सैनिकों को गोली मारने के लिए’ मजबूर करने की कोशिश की थी.

टैग: रूस, व्लादिमीर पुतिन

(टैग अनुवाद करने के लिए) वैगनर चीफ (टी) येवगेनी प्रिगोझिन (टी) बेलारूस (टी) अलेक्जेंडर लुकाशेंको (टी) रूस (टी) यूक्रेन (टी) कीव (टी) वैगनर ग्रुप (टी) वैगनर फाइटर्स (टी) वैगनर विद्रोह (टी) व्लादिमीर पुतिन

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *