Home World Russian Air Strikes: रूस का सीरिया पर बड़ा अटैक, एयर स्ट्राइक में...

Russian Air Strikes: रूस का सीरिया पर बड़ा अटैक, एयर स्ट्राइक में 2 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत

64
0
Advertisement

हाइलाइट्स

रूसी हवाई हमलों में करीब 30 से ज्‍यादा लोग घायल
पहला हमला जिस्र अल-शुघुर शहर तो दूसरा हमला इदलिब शहर के बाहरी इलाके में हुआ
हवाई हमले में मारे जाने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी होने की आशंका

सीरिया पर रूसी हवाई हमले: रूस-यूक्रेन के बीच जहां पहले से ही जंग चल रही है. ऐसे में रूस ने रव‍िवार को सीर‍िया पर बड़ा हवाई हमला (Russian Air Strikes) कर भी किया है. उत्तर पश्चिम सीरिया (northwest Syria) के विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों पर रूस ने यह एयर स्‍ट्राइक की है. इस रूसी हवाई हमले में दो बच्‍चों समेत कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है. करीब 30 लोग से ज्‍यादा लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. रूस ने ज‍िन विद्रोही गुट के कब्जे वाले इलाकों पर एयर स्‍ट्राइक (Syria Attack) क‍िया है वो काफी बड़े बाजार थे.

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार ब्र‍िटेन की सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा कि रविवार को हुआ हमला इस साल सीरिया में हुए सभी हमलों में से सबसे खतरनाक था. पिछले सप्ताह विद्रोहियों ने रूस में ड्रोन से हमला किया था, जिसका रूस ने अब जवाब दिया है. हालांकि, रूस सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद (President Bashar Al-Assad) के शासन का समर्थन करती है.

क्या बुनियादी ढांचा है सीरिया में आए भूकंप से हुई इतनी ज्यादा मौतों की वजह?

Advertisement

सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने रविवार शाम एक बयान में कहा कि उसके सशस्त्र बलों ने पिछले कुछ दिनों के हमलों के जवाब में रूसी वायु सेना के साथ “सहयोग” किया था, जिसमें हमा और लताकिया प्रांतों में नागरिक मारे गए थे.

सीरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी SANA द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है कि ऑपरेशन ने इदलिब प्रांत में “आतंकवादी ठिकानों” को निशाना बनाया, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए और हथियार डिपो और ड्रोन नष्ट हो गए.

हमले के दौरान मौके पर मौजूद साद फातो (35) पेशे से मजदूर हैं. उन्होंने बताया कि मैं बाजार में था. गाड़ी से टमाटर और खीरे उतार रहा था, तभी हमला हो गया. मेरे सामने अचानक हाहाकार मच गया. चारों तरफ सिर्फ चीखें और खून ही खून था. मैंने घायल लोगों की मदद की. घटना के बारे में सोचकर ही अजीब लगता है, काफी डरावना मंजर था. रूस ने हम पर हमला किया है. वहीं एक दूसरे व्यक्ति ने बताया कि वहां सिर्फ काले धुएं का गुबार था. आसपास सिर्फ चीख और एंबुलेंस के सायरनों की ही आवाज आ रही थी.

” isDesktop=’true’ id=’6660197′ >

रामी अब्देल रहमान का कहना है कि रूस ने उत्तर-पश्चिमी सीरिया के दो अलग-अलग इलाकों में हमला किया था. पहला हमला जिस्र अल-शुघुर शहर में किया गया, जिसमें 6 नागरिकों और 3 विद्रोहियों की मौत हुई. जबकि, दूसरा हमला इदलिब शहर के बाहरी इलाके में हुआ. इदलिब में 2 बच्चों सहित 3 नागरिकों और एक विद्रोही ने दम तोड़ दिया. सभी विद्रोही तुर्किस्तान इस्लामिक पार्टी के लड़ाके थे. हमले में करीब 30 लोग घायल हैं, जिनका इलाज जारी है. आशंका है कि मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है.

टैग: सीरिया, विश्व समाचार हिंदी में

(टैग अनुवाद करने के लिए)रूसी हवाई हमले(टी)हवाई हमले(टी)13 लोग मारे गए(टी)सीरिया(टी)विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तर पश्चिमी सीरिया(टी)बशर अल-असद(टी)रामी अब्देल रहमान(टी)सीरियाई वेधशाला(टी) मानवाधिकार(टी)नागरिक(टी)सीरिया(टी)राष्ट्रपति बशर अल-असद(टी)सीरिया हमला(टी)सीरिया पर रूसी हवाई हमले(टी)विश्व समाचार हिंदी में

Source link

Previous articleसालों के कॉन्स्टिपेशन को दूर करेगा यह कारामाती शावर ड्रिंक, आंत की गंदगी को निचोड़कर बाहर करता यह, बनाना भी आसान
Next articleVladimir Putin and Yevgeny Prigozhin not seen for over 24 hours since Wagner Group coup- आखिर कहां गायब हैं पुतिन और प्रिगोझिन? तख्ता पलट की कोशिश के बाद से लापता है वैगनर का बॉस – News18 हिंदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here