Home World रूस में तख्तापलट टला! देश छोड़ बेलारूस जाएंगे वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन,...

रूस में तख्तापलट टला! देश छोड़ बेलारूस जाएंगे वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन, लुकाशेंको ने बचाई पुतिन की नैया!

79
0
Advertisement

हाइलाइट्स

रूस और वैगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन के बीच समझौता हो गया है.
दोनों के बीच बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने समझौता कराया है.
समझौते के तहत प्रिगोझिन रूस छोड़ बेलारूस जाएंगे.

मास्को: रूस में निजी सेना वैगनर ग्रुप (Wagner Group) के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) के बगावत के एलान के बाद तख्तापटल और गृहयुद्ध की संभावना बढ़ गई थी. इन संभावनाओं को कम करने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने भी खूब प्रयास किया. हालांकि इन प्रयासों के बावजूद देश में अराजकता का माहौल खड़ा हो गया. लेकिन अब स्थिति बदल रही है. रूसी सरकार और प्रिगोझिन के बीच बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको (Alexander Lukashenko) द्वारा समझौते के तहत प्रिगोझिन बेलारूस जाएंगे.

अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने शनिवार को कहा कि ‘लुकाशेंको ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सहमति से मध्यस्थता की पेशकश की थी, क्योंकि वह प्रिगोझिन को लगभग 20 वर्षों से व्यक्तिगत रूप से जानते थे.’ इसमें कहा गया है कि प्रिगोझिन ने कहा कि उन्होंने अपनी सेना को आदेश दिया है, जो रक्तपात से बचने के लिए मॉस्को की ओर बढ़ रहे थे और अपने ठिकानों पर लौट आए.

पढ़ें- PHOTOS: पुतिन का ‘यार’ निकला गद्दार! कौन है येवगेनी प्रिगोझिन? जिसने रूसी राष्ट्रपति के खिलाफ फूंक दिया बगावत का बिगुल

Advertisement

वैगनर चीफ पर लगाए गए सभी आरोप वापस
वहीं रूस भी समझौते के लिए तैयार हो गया है. द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार क्रेमलिन के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि येवगेनी प्रिगोझिन ने बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको की मध्यस्थता में हुए समझौते के तहत मॉस्को में अपनी सेना के मार्च को रोकने का फैसला किया. इसलिए सशस्त्र नेतृत्व करने वाले वैगनर नेता के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप वापस लिए जा रहे हैं.

पुतिन ने लुकाशेंको का किया धन्यवाद
दिमित्री पेसकोव ने आगे कहा कि प्रिगोझिन बेलारूस जाएंगे, और उनके साथ विद्रोह करने वाले सेनानियों पर उनकी ‘मोर्चे पर सेवा’ को देखते हुए कानून द्वारा मुकदमा नहीं चलाया जाएगा. यह बात तब सामने आई जब बेलारूसी राष्ट्रपति ने कहा कि वह प्रिगोझिन के साथ ‘तनाव कम करने’ के समझौते पर बातचीत कर रहे हैं. बेलारूस के विदेश मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा ‘आज रात 9 बजे राष्ट्रपतियों ने फिर से फोन पर बात की बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको ने वैगनर समूह के नेता के साथ बातचीत के परिणामों के बारे में रूस के राष्ट्रपति को सूचित किया. राष्ट्रपति पुतिन ने किए गए काम के लिए अपने समकक्ष को धन्यवाद दिया.’

टैग: रूस, व्लादिमीर पुतिन, वैगनर समूह

Source link

Previous articlePM Modi Egypt Visit: पीएम मोदी आज जाएंगे अल- हकीमी मस्जिद, वॉर मेमोरियल पर भारतीय सैनिकों को देंगे श्रद्धांजलि
Next articleRussia Coup: रूस में पहले भी बज चुका है बगावत का बिगुल…वैगनर चीफ से पहले 2 बार करना पड़ा है बड़े विद्रोह का सामना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here