Home World Myanmar Earthquake: भूकंप के लगातार 3 झटकों से कांपा म्यांमार, जानें कितनी...

Myanmar Earthquake: भूकंप के लगातार 3 झटकों से कांपा म्यांमार, जानें कितनी थी तीव्रता, लोगों में दहशत

92
0
Advertisement

नेपीडॉ (म्यांमार). म्यांमार में गुरुवार को एक के बाद एक भूकंप के तीन झटकों ने वहां के लोगों को दहशत में ला दिया. इन तीनों ही भूकंप की तीव्रता 4.5 से अधिक थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने यह जानकारी दी. भूकंप का तीसरा झटका दूसरे झटके के 3 घंटे बाद म्यांमार के यांगून में आया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई है. भारतीय समय के मुताबिक म्यांमार में भूकंप का दूसरा झटका देर रात 2:53 बजे के आसपास आया था.

तीसरा भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 5:43 में आया. इसकी गहराई 48 किमी बताई गई. एनसीएस ने एक ट्वीट में कहा, ‘रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता: 4.5, तारीख और समय 22-06-2023 को 05:43:00 आईएसटी, अक्षांश: 15.32, देशांतर: 96.56, गहराई: 48 किमी, स्थान: म्यांमार के यांगून से 174 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व दिशा में.’

इससे पहले 4.2 तीव्रता का दूसरा भूकंप देर राक 2:52 पर आया था. इसकी गहराई 10 किमी बताई गई. एनसीएस ने एक ट्वीट में कहा, ‘भूकंप की तीव्रता 4.2, तारीख और समय 22-06-2023 को 02:52:08 IST, अक्षांश: 15.40, देशांतर: 96.19, गहराई: 10 किमी, स्थान: यांगून, म्यांमार से 160 किमी दक्षिण में.’

वहीं, पहला भूकंप बुधवार रात को यांगून में रात करीब 12 बजे आया. एनसीएस ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता: 4.4, तारीख और समय 21-06-2023 को 23:56:23 आईएसटी, अक्षांश: 14.83, देशांतर: 96.56, गहराई: 25 किमी, स्थान: म्यांमार के यांगून से 227 किमी दक्षिण दिशा में.’ अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.

Advertisement

टैग: भूकंप, म्यांमार

(टैग अनुवाद करने के लिए)आज भूकंप(टी)म्यांमार भूकंप(टी)म्यांमार में भूकंप(टी)राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र(टी)एनएससी(टी)म्यांमार भूकंप समाचार(टी)म्यांमार भूकंप नवीनतम समाचार(टी)म्यांमार भूकंप आज ​​समाचार

Source link

Previous articleपेरिस की इमारत में जोरदार धमाके के बाद लगी आग, धुएं से भर गया पूरा आसमान, पुलिस ने सील किया इलाका – देखें Video
Next articleटाइटैनिक कांड: अरबपति के बेटे को हो गया था मौत का एहसास? सुलेमान डरा था, जाना नहीं चाहता था, मगर…बुआ ने बताया हाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here