Home World साजिद मीर दे रहा था मुंबई हमले में आतंकियों को निर्देश, भारत...

साजिद मीर दे रहा था मुंबई हमले में आतंकियों को निर्देश, भारत ने UN में सुनाई बातचीत

104
0
Advertisement

संयुक्त राष्ट्र. लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर (Sajid Meer) को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में लाए गए प्रस्ताव पर अड़ंगा लगाने वाले चीन को भारत ने खूब खरी-खोटी सुनाई है. भारत ने इसके साथ ही इस वांटेड लश्कर आतंकी का ऑडियो जारी किया है, जिसमें वह मुंबई में 26/11 हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकियों को निर्देश देता सुना जा सकता है.

दरअसल अमेरिका और भारत ने यूएनएससी की 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत मीर को वैश्विक आतंकवादी के रूप में ब्लैक लिस्ट करने और उसकी संपत्ति जब्त करने, यात्रा प्रतिबंध और हथियार प्रतिबंध लगाने के लिए प्रस्ताव पेश किया था, जिस पर चीन ने मंगलवार को वीटो कर दिया था. ऐसे में भारतीय विदेश मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रकाश गुप्ता ने बुधवार को इस मामले पर भारत का पक्ष रखते हुए यूएन असेंबली में आतंकी साजिश मीर का ऑडियो सुनाया.

आतंकियों को दे रहा था गोली चलाने का निर्देश
इस ऑडियो क्लिप में लश्कर आतंकी साजिद मीर मुंबई हमले में शामिल आतंकवादियों से गोली चलाने का निर्देश देता हुआ सुनाई दे रहा है. इसमें वह आतंकियों से कहता है कि कोई भी विदेशी व्यक्ति जिंदा बचकर ना जा पाए, सभी विदेशियों को मार दो. उसकी इस बात पर दूसरी ओर मौजूद आतंकी बोलता है- ‘इंशाअल्लाह…’

ये भी पढ़ें- 26/11 हमले के आरोपी साजिद मीर को चीन ने बचाया, वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रस्‍ताव पर UN में लगाया अड़ंगा

Advertisement

इस दौरान प्रकाश गुप्ता ने कहा, ‘मुंबई के 26/11 आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड साजिद मीर को भारत, अमेरिका और कई अन्य देशों के राष्ट्रीय कानूनों के तहत एक प्रतिबंधित आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया गया था. लेकिन अब साजिद मीर को ब्लैक लिस्ट करने के प्रस्ताव को सहमति नहीं मिली. इससे हमारे पास यह मानने के उचित कारण हैं कि वैश्विक आतंकवाद विरोधी ऑर्किटेक्चर में कुछ गलत है.’

टैग: 26/11 मुंबई हमला, चीन, लश्कर-ए-तैयबा



Source link

Previous articleजब अटकीं यात्रियों की सांसें, बीच आसमान में विमान का दरवाजा खोलने दौड़ा शख्स और फिर…
Next articleपेरिस की इमारत में जोरदार धमाके के बाद लगी आग, धुएं से भर गया पूरा आसमान, पुलिस ने सील किया इलाका – देखें Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here