Home World यूक्रेन के ओदेसा में रूस ने रात भर दागीं मिसाइलें, हमले में...

यूक्रेन के ओदेसा में रूस ने रात भर दागीं मिसाइलें, हमले में 6 की मौत, चारों तरफ तबाही का मंजर

80
0
Advertisement

कीव. रूस की सेना ने दक्षिणी यूक्रेनी शहर ओदेसा में रात भर मिसाइलें दागीं. इस हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई तथा दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए हैं. स्थानीय प्रशासन ने यह जानकारी दी. हमलों से कई मकानों, दुकानों और एक गोदाम को नुकसान पहुंचा है.

क्षेत्रीय प्रशासन ने फेसबुक पर बताया कि काला सागर से किए गए हमलों में समुद्र से दागी गई चार कलिब्र क्रूज मिसाइलें शामिल थीं, जिनमें से तीन को हवाई सुरक्षा प्रणाली द्वारा बीच में ही रोक दिया गया.

क्षेत्रीय प्रशासन के अनुसार, हमले में खाद्य सामग्री के एक गोदाम के तीन कर्मचारी सहित छह लोग मारे गए और सात अन्य घायल हो गए. बचाव कर्मी अब भी मलबे के नीचे बचे हुए लोगों की तलाश कर रहे हैं. आसपास के मकानों में रहने वाले पांच लोग और एक सुरक्षा कर्मी भी हमले में घायल हो गया.

यूक्रेन के जनरल स्टाफ के प्रवक्ता एंद्री कोवालोव ने बताया कि रूसी सेना ने यूक्रेन पर मिसाइल और हवाई हमले बढ़ा दिए हैं. उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ओदेसा क्षेत्र के अलावा खारकीव, दोनेत्स्क, किरोवोह्राद में हमले में किए गए. इनमें केएच-22 क्रूज मिसाइल, समुद्र से दागी गई कलिब्र क्रूज मिसाइल और ईरान निर्मित शहीद ड्रोन शामिल हैं. इनमें से नौ को मार गिराया गया.

Advertisement

टैग: रूस, यूक्रेन

(टैग्सटूट्रांसलेट)रूस मिसाइल हमला(टी)रूस हमला ओडेसा(टी)रूस यूक्रेन युद्ध(टी)रूस यूक्रेन युद्ध अपडेट(टी)रूस यूक्रेन युद्ध समाचार(टी)रूस यूक्रेन युद्ध नवीनतम समाचार(टी)रूस यूक्रेन युद्ध आज समाचार(टी) )रूस यूक्रेन युद्ध आज समाचार(टी)रूस क्रूज मिसाइलें

Source link

Previous articleMayon Volcano: फिलीपींस का मायोन ज्वालामुखी उगल रहा है राख और लावा, दहशत से 15000 लोगों ने छोड़ा इलाका
Next article500 लोगों से खचाखच भरी थी नाव, बीच समंदर हो गई जलमग्न, 79 की मौत, बाकी का कोई अता-पता नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here