02
खेरसॉन में एक बचावकर्ता ने ‘द सन’ को बताया, ‘हमारा पानी निप्रो से आता है. लेकिन कब्रिस्तानों में पानी भर गया है, इसलिए यह पीने के लिए सुरक्षित नहीं है. इसके अलावा पानी में तेल और कई जहरीले पदार्थ भी घुल गए हैं. निवासियों ने कहा, ‘शहर में अब बहुत पानी है. लेकिन पीने के लिए सुरक्षित पानी नहीं है.’ (Photo: Reuters)
Advertisement