Home World ‘देश से बाहर कुछ चीजें राजनीति से परे होती हैं’ : जयशंकर...

‘देश से बाहर कुछ चीजें राजनीति से परे होती हैं’ : जयशंकर ने इशारों में राहुल गांधी पर साधा निशाना

58
0
Advertisement

केपटाउन. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को कहा कि जब कोई व्यक्ति देश से बाहर जाता है, तो कुछ चीजें ‘राजनीति से परे’ होती हैं. हाल में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार पर कई बार निशाना साधा था, जिसके बाद जयशंकर की यह टिप्पणी आई है.

ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के बाद केपटाउन में प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि वह अपने बारे में बात कर सकते हैं और विदेश यात्रा के दौरान राजनीति नहीं करते हैं.

एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्री ने कहा, ‘देखिये, मैंने कहा कि मैं केवल अपने बारे में बात कर सकता हूं, मैं कोशिश करता हूं कि जब मैं विदेश जाऊं तो राजनीति न करूं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं अपने देश में जोरदार तरीके से बहस करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन मुझे लगता है कि आप जानते हैं, एक लोकतांत्रिक संस्कृति की भी एक निश्चित सामूहिक जिम्मेदारी होती है. एक राष्ट्रीय हित होता है, एक सामूहिक छवि होती है. कभी-कभी राजनीति से बड़ी चीजें होती हैं और जब आप देश के बाहर कदम रखते हैं, तो मुझे लगता है कि यह याद रखना महत्वपूर्ण है.’

Advertisement

भारत के शीर्ष राजनयिक ने कहा, ‘तो मैं किसी के साथ दृढ़ता से भिन्न हो सकता हूं. मैं आपसे कह सकता हूं, मैं उनके साथ अलग हूं. लेकिन मैं इसका मुकाबला कैसे करता हूं, मैं अपने देश वापस जाऊंगा और फिर इसे करूंगा.’

गौरतलब है कि इस हफ्ते की शुरुआत में अमेरिका के सांता क्लारा में भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करते हुए, कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की थी और विभिन्न मोर्चों पर उनकी सरकार की नीतियों पर भी हमला किया था.

टैग: Rahul gandhi, S Jaishankar

(टैग्सटूट्रांसलेट)ईएएम जयशंकर(टी)एस जयशंकर समाचार(टी)एस जयशंकर नवीनतम समाचार(टी)एस जयशंकर आज समाचार(टी)राहुल गांधी(टी)राजनीति(टी)एस जयशंकर राहुल गांधी

Source link

Previous articleSports Quota benefits: स्पोर्ट्स कोटा क्या होता है, इससे कहां और किसे मिलता है लाभ
Next articleभारत अब वह देश नहीं रहा, जो धीमी गति से घिसट-घिसट कर चलता था: विदेश मंत्री जयशंकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here