हाइलाइट्स

तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन फिर चुनाव में जीते.
PM मोदी सहित दुनिया के नेताओं ने दी बधाई.
एर्दोगन को सबसे पहले बधाई देने वालों में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन भी शामिल.

इस्तांबुल. तुर्किये (Turkiye) के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने 20 साल के अपने लगातार शासन काल के सबसे चुनौतीपूर्ण चुनाव में जीत हासिल करके देश के प्रमुख के तौर पर अब तीसरे दशक में प्रवेश कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी इस एतिहासिक जीत पर तुर्किये के राष्ट्रपति को बधाई देते हुए ट्वीट किया है कि ‘मुझे भरोसा है कि आने वाले वक्त में हमारे द्विपक्षीय संबंधों और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग निरंतर बढ़ेगा.’ इस मौक पर दुनिया भर के नेताओं से उन्हें बधाई मिल रही है. देश अब भीषण महंगाई और भूकंप से हुई तबाही से उबर रहा है.

तीसरा कार्यकाल एर्दोगन को राष्ट्रीय ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती प्रदान करेगा. इस चुनाव का नतीजा सिर्फ देश की राजधानी अंकारा तक सीमित नहीं रहने वाला है. बल्कि इस वक्त तुर्किये एशिया और यूरोप के बीच से गुजरने वाले रास्ते पर खड़ा है. नाटो में भी उसकी भूमिका अहम होती है. तुर्किये के चुनाव आयोग के प्रमुख ने राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन को विजेता घोषित किया. एर्दोगन ने इसके लिए राष्ट्र को धन्यवाद दिया. उन्होंने इस्तांबुल में अपने घर के पास अपने समर्थकों से कहा कि ‘हम आपके भरोसे को निभाए रखने की उम्मीद करते हैं. जैसा की हम पिछले 21 सालों से करते आ रहे हैं.’

पुतिन ने दी सबसे पहले बधाई
दोबारा हुए चुनाव में जीत हासिल करने के बाद एर्दोगन को सबसे पहले बधाई देने वालों में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन शामिल थे. क्रेमलिन की वेबसाइट के मुताबिक पुतिन ने कहा कि ‘इस चुनाव में आपकी जीत तुर्किये गणराज्य के प्रमुख के तौर पर आपके समर्पण और कार्य का नतीजा है.’ वहीं यूरोपीय संघ और सैन्य गठबंधन नाटो ने भी दोबारा हुए चुनाव में उनकी जीत पर बधाई दी. नाटो के साथ तुर्किये के राष्ट्रपति का कई मुद्दों पर लगातार टकराव रहा है. नाटो महासचिव जेंस स्टोलटेन्बर्ग ने ट्वीट किया कि ‘राष्ट्रपति एर्दोगन आपको दोबारा हुए चुनाव में जीत पर बधाई, मैं एक साथ अपना काम जारी रखने और जुलाई में होने वाले नाटो शिखर सम्मेलन की तैयारी के लिए उत्सुक हूं.’ तुर्किये भी नाटो का एक सदस्य है.

यूरोपियन संघ के आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘मैं एर्दोगन को चुनाव जीत पर बधाई देती हूं, मैं यूरोपियन संघ-तुर्किये के संबंधों के निर्माण को जारी रखने की आशा करती हूं. हमारे लोगों की भलाई के लिए इस संबंध को आगे बढ़ाने पर काम करना तुर्किये और ईयू दोनों के लिए अहम है.’

अमेरिका, ब्रिटेन सहित विश्व के कई नेताओं ने दी बधाई
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तुर्किये के राष्ट्रपति को बधाई देते हुए कहा कि वह द्विपक्षीय मुद्दों और साझा वैश्विक चुनौतियों पर नाटो सहयोगियों के तौर पर एक साथ काम करना जारी रखना चाहते हैं. हालांकि बाइडेन ने द्विपक्षीय संबंधो में हालिया तनाव पर कोई जिक्र नहीं किया. वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एर्दोगन को बधाई देते हुए दोनों देशों के बीच चल रहे सुरक्षा सहयोग पर जोर दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘बधाई राष्ट्रपति एर्दोगन, मैं बढ़ते व्यापार से लेकर सुरक्षा खतरों से निपटने तक, नाटो सहयोगियों के तौर पर हमारे देशों के बीच मजबूत सहयोग जारी रखने की उम्मीद करता हूं.’

Turkey Election 2023: रेसेप तैयप एर्दोगन ने​ फिर जीता तुर्किये का राष्ट्रपति चुनाव, हासिल किए 52% वोट, लगातार 11वीं बार होगी ताजपोशी

जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने बधाई देते हुए लिखा कि ‘हम एक साथ मिलकर अपने समान एजेंडे को नए सिरे से बढ़ाना चाहते हैं.’ यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की ने भी एर्दोगन के चुनाव जीतने का स्वागत किया. जिन्होंने रूस के साथ घनिष्ठ संबंध होने के बावजूद दोनों देशों के बीच चल रहे संघर्ष में खुद को मध्यस्थ की तरह रखा है.

टैग: टर्की, तुर्की भूकंप

(टैग्सटूट्रांसलेट)तुर्किये(टी)रिसेप तैयप एर्दोगन(टी)जीत(टी)ऐतिहासिक पुनः चुनाव(टी)तीसरा दशक(टी)उच्च मुद्रास्फीति(टी)भूकंप के बाद परिणाम(टी)मजबूत हाथ(टी)घरेलू निहितार्थ(टी)अंतर्राष्ट्रीय निहितार्थ(टी)यूरोप और एशिया(टी)मुख्य भूमिका(टी)नाटो सदस्य(टी)रूसी राष्ट्रपति(टी)यूरोपीय संघ(टी)नाटो शिखर सम्मेलन(टी)ईयू-तुर्की संबंध(टी)रणनीतिक महत्व(टी)द्विपक्षीय मुद्दे( टी)साझा वैश्विक चुनौतियां(टी)चल रही सुरक्षा(टी)देशों के बीच सहयोग(टी)घनिष्ठ साझेदार(टी)सहयोगी(टी)अंतरसंबंधित अर्थव्यवस्थाएं(टी)मध्यस्थ भूमिका(टी)संघर्ष समाधान(टी)रणनीतिक साझेदारी(टी)सुरक्षा और स्थिरता(टी)पांच और साल(टी)अभियान बस(टी)इस्तांबुल घर

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *