Home Career व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़वाने के लिए टंकी पर चढ़ीं...

व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़वाने के लिए टंकी पर चढ़ीं छात्राएं, पेट्रोल छिड़का, दी धमकी

141
0
Advertisement

जयपुर. स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा (RPSC School Lecturer Exam 2019) की तिथि आगे बढ़वाने को लेकर जारी आंदोलन एक बार फिर जोर पकड़ता जा रहा है. राजस्थान यूनिवर्सिटी (rajasthan university) में एक दिन बाद ही आंदोलनरत छात्राएं फिर से पानी की टंकी (water tank) पर चढ़ गईं हैं. कड़ाके की सर्दी में इस हाइराइज टंकी पर चढ़ी छात्राओं को नीचे उतारने के लिए जयपुर पुलिस समझाइश करने में जुटी हुई है, वहीं छात्राएं टंकी से उतरने का नाम नहीं ले रही हैं. लंबे समय से जारी आंदोलन के बावजूद सरकार ने पिछले सप्ताह ही आरपीएससी (RPSC) व्याख्याता भर्ती परीक्षा (RPSC School Lecturer 2019 Exam) अपने निर्धारित समय पर ही आयोजित करने का निर्णय लिया था.

परीक्षा तिथि बढ़ाने तक आंदोलन जारी

एक दिन पहले 30 दिसंबर को भी यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल के पास पानी की टंकी पर छात्राएं चढ़ गईं थी. वहीं छात्र-छात्राओं ने सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए अलाव जलाकर भजन गाए और परीक्षा तिथि बढ़ाने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही थी. बता दें कि स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 3 से 13 जनवरी तक आयोजित होने जा रही है और इसकी तिथि आगे बढ़वाने को मामला एक बार फिर तूल पकड़ता रहा है.

” isDesktop=’true’ id=’2735323′ >

Advertisement

सीएम अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री रघु शर्मा ने लिया निर्णय

मुख्यमंत्री कार्यालय में 24 दिसंबर को बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ हुई वार्ता के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया. पिछले काफी समय से व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने मुख्यमंत्री कार्यालय में सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ वार्ता की. बैठक के बाद शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि व्याख्याता भर्ती परीक्षा अपने तय समय पर होगी.

ये भी पढ़ें-

Rajasthan: Librarian Exam पेपर लीक के बाद पुस्तकालयाध्यक्ष परीक्षा रद्द

नए साल का ठहाकों के साथ स्वागत, देखें- सरपंच चुनाव पर कैसे हुआ हास्य

टैग: जयपुर समाचार, राजस्थान ताजा खबर, राजस्थान समाचार, आरपीएससी परिणाम

(टैग्सटूट्रांसलेट) जयपुर समाचार (टी) राजस्थान नवीनतम समाचार (टी) राजस्थान समाचार (टी) आरपीएससी परिणाम

Source link

Previous articleपुस्तकालयाध्यक्ष परीक्षा रद्द, पेपर लीक के बाद अब फिर से होगा एग्जाम – News18 हिंदी
Next articleइस डायरेक्‍ट ल‍िंक से डाउनलोड करें आंसर की – News18 हिंदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here