नई दिल्ली. CTET 2019 का परिणाम जारी कर दिया गया है. इस बार परिणाम (CTET Result) मात्र 19 दिन में घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में 5.42 लाख कैंडीडेट (CTET Candidate) सफल हुए हैं. सीबीएसई ने 8 दिसंबर 2019 को पूरे देश में 110 शहरों में CTET का आयोजन किया था. इस परीक्षा को दो पालियों में आयोजित किया गया था. पहला पेपर कक्षा 1 से 5 तक के लिए और दूसरा पेपर क्लास 6 से 8 तक के लिए था.

परीक्षा के लिए 28,32,120 कैंडीडेट ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें पहले पेपर के लिए 16,46,620 और दूसरे पेपर के लिए 11,85,500 लोगों ने रजिस्टेशन कराया था. इस परीक्षा में भाग लेने वाले अपना परिणाम https://ctet.nic.in चलो भी cbse.nic.in वेबसाइट पर देख सकते हैं.

इस बार परीक्षा में 5,42,285 उम्मीदवार सफल हुए हैं. पहले पेपर में 2,47386 और दूसरे पेपर में 2,94,899 कैंडीडेट सफल हुए हैं. परीक्षा में महिलाओं का प्रतिशत पुरुष कैंडीडेट से ज्यादा है. परीक्षा में कुल 3,12,558 महिला उम्मीदवार सफल रहीं. वहीं 2,29,718 पुरुष उम्मीदवार सफल रहे.

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *