भोपाल. माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) की ओर से संचालित हायर सेकेंडरी की परीक्षा 2 मार्च एवं हाई स्कूल (High School) की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी. मंडल ने इन परीक्षाओं (Board Examinations) टाइम टेबल जारी कर दिया है. इस बार हायर सेकेंडरी और हाईस्कूल की सालाना परीक्षा में 19 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे. इनमें लगभग 4 लाख छात्र प्राइवेट होंगे. जबकि हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के एनसीईआरटी के विषयों के पेपर इस साल भी 80 अंकों के होंगे. इसके अलावा विद्यार्थियों को 20 अंक प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल के लिए मिलेंगे.

जिलों से मिल गई पुख्ता जानकारी
माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने बताया कि कुछ जिलों से परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में मानदंडों का पालन नहीं किया गया था और सरकारी स्कूल होने के बाद भी प्राइवेट स्कूलों को परीक्षा केंद्र की सूची में शामिल किया गया था, वहीं कुछ परीक्षा केंद्रों पर क्षमता से अधिक विद्यार्थियों के नाम शामिल किए गए थे.

madhya pradesh education, kamalnath

जबकि आधी-अधूरी या मानदंडों पर खरी ना उतरने वाली जानकारी देखकर अधिकारियों ने परीक्षाओं की तारीख को पहले घोषित नहीं किया है. साथ ही इस कारण इस सूची को जिलों को वापस कर दिया गया था. अब जब जिलों से सूची पुख्ता जानकारी के साथ आ चुकी है तो माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मध्‍य प्रदेश में बोर्ड परीक्षीओं की तारीख घोषित कर दी है.

ये भी पढ़ें-

MP में कांग्रेस से ज्यादा हाईटेक हुए BJP विधायक, इस मामले में मार ली बाजी

कमलनाथ के मंत्री आरिफ अकील का विवादित बयान, CAB को लेकर कही ये बात

CM तीर्थ दर्शन योजना के लिए आवेदन शुरू, इस बार 800 लोगों को मिलेगा मौका

टैग: 12वीं बोर्ड परीक्षा, भोपाल समाचार, मध्य प्रदेश समाचार, मप्र शिक्षा विभाग

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *