नवीनतम सरकारी नौकरियां 2019: सरकारी जॉब की तलाश कर रहे उम्‍मीदवारों के लिए एक अच्‍छी खबर  है.ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज,  एम्स  (All India Institute of Medical Sciences, AIIMS,) जोधपुर ने विभिन्न विभागों में सीनियर रेजीडेंट (Senior Resident) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके तहत कुल 110 पदों पर नियुक्‍तियां की जाएंगी. इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार AIIMS की ऑफिशियिल वेबसाइट www.aiimsjodhpur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्‍मीदवार ध्‍यान रखें कि बस इस पोस्‍ट के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है. इसलिए उम्‍मीदवार इस तारीख या उसके पहले तक उसके पहले अप्‍लाई कर दें.

ये होगी फीस:
सीनियर रेजीडेंट के पोस्‍ट पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को सामान्य व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 1000 रुपए जमा करने होंगे, जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपए फीस देनी होगी.

इन विभागों में होगी नियुक्‍तियां
एम्स में यह भर्तियां एनेस्थीसिया एंड क्रिटिकल केयर, एनाटॉमी, कार्डियोलॉजी,  ऑर्थोपेडिक्स, एमएस, डीएनबी (ऑर्थोपेडिक्स) प्रसूति और स्त्री रोग, एमएस,  एमडी, डीएनबी, बाल चिकित्सा सर्जरी, M.Ch/DNB (बाल चिकित्सा सर्जरी)बाल चिकित्सा, एमडी / डीएनबी (बाल चिकित्सा) पैथोलॉजी,  लैब चिकित्सा, एमडी / डीएनबी (पैथोलॉजी),फार्माकोलॉजी, एमडी, डीएनबी फार्माकोलॉजी में सहित कई विभागों में की होंगी.

ये होगी सैलरी
सीनियर रेजीडेंट की पोस्‍ट पर सेलेक्‍ट होने वाले उम्‍मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार 67,700 रुपये की सैलरी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:

टैग: एम्स, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरियों

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *