Sarkari Naukri: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation, ISRO) ने विभिन्‍न पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके तहत कारपेंटर, केमिकल, इलेक्ट्रीशियन के पदों पर नियुक्‍तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए योग्‍य उम्‍मीदवार isro.gov.in के माध्‍यम से 29 नवंबर, 2019 तक या इसके पहले तक आवेदन कर सकते हैं. उम्‍मीदवार ध्‍यान दें कि आवेदन करने के पहले अच्‍छी तरह पढ़ लें और तभी अप्‍लाई करें. बता दें कि उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. हालांकि अभी परीक्षा की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है.

शैक्षिक योग्यता: इस पोस्‍ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही पोस्‍ट के अनुसार आवेदन करने के लिए न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव भी  होना चाहिए.

आयु सीमा: उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.

वैकेंसी डिटेल
कुल पद: 90
कारपेंटर- 1
केमिकल-10
इलेक्ट्रीशियन: 10
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक: 14
फिटर: 34
इंस्‍टूमेंट मैकेनिक: 2
पंप ऑपरेटर सह मैकेनिक: 6
प्रशीतन और एयर कंडीशनिंग: 5
केमिकल : 1
फिटर: 2
बॉयलर अटेंडेंट: 2
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक: 1
यांत्रिक: 2

यहां होगी नियुक्‍ति
सेलेक्‍ट होने वाले उम्मीदवारों को प्रोपेलेंट कॉम्प्लेक्स, रासयानी सुविधा, रायगढ़ जिले, महाराष्ट्र, और ISTRAC ग्राउंड स्टेशन, SDSC बिहार, श्रीहरिकोटा में तैनात किया जाएगा.

ये होगी सैलरी
सेलेक्‍ट होने वाले उम्मीदवार को 21,700 रुपये से 69,100 के बीच सैलरी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:

टैग: सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरियों, इसरो

(टैग्सटूट्रांसलेट)सरकारी नौकरी(टी)सरकारी नौकरियां(टी)इसरो

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *