राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड RBSE की 10वीं की परीक्षा का परिणाम (10वीं रिजल्ट 2019) घोषित हुआ. बोर्ड की ओर से शाम 4 बजे यह परिणाम हो जारी किया गया. शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा अजमेर स्थिति राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मुख्यालय में रिजल्ट घोषित किया. उन्होंने बताया कि दसवीं का परिणाम इस बार 79.85%  रहा है. इसमें लड़कियां का परिणाम 80.45% और लड़कों का परिणाम 79.45% रहा है.  परीक्षा परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर देखा जा सकेगा.

14 मार्च से 27 मार्च के बीच आयोजित हुई थी परीक्षा

राजस्‍थान बोर्ड की इस परीक्षा में 10.88 लाख स्टूडेंट्स बैठे हैं. 10वीं कक्षा की ये परीक्षा 14 मार्च से 27 मार्च के बीच आयोजित की थी. पिछले साल दसवीं बोर्ड का पासिंग पर्सेंटेज 79.86 प्रतिशत रहा था. परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को अब अपना RBSE 10th Result 2019 जारी होने के बाद देख सकेंगे. राजस्‍थान बोर्ड ने पिछले साल भी दसवीं के नतीजे जून में ही जारी किए थे.

10th RBSE Result 2019 ऐसे चेक करें

1. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2. रिजल्‍ट के लिए दिए गए लिंक पर क्‍ल‍िक करें. आपको वहां कुछ इस तरह का लिंक मिल जाएगा- RBSE 10th Results 2019 Click Here.
3. क्‍ल‍िक करते ही एक नया पेज खुलेगा.
4. वहां आप अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर, जन्‍मतिथि आदि जैसी जानकारियां भरनी होंगी.
5. Class 10th RBSE Result 2019 स्‍कोर कार्ड स्‍क्रीन पर आ जाएगा.

छात्र अपना RBSE 10th result 2019 आधिकारिक वेबसाइट के अलावा मोबाइल ऐप के जरिये भी अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं.

SMS के जरिये ऐसे चेक करें रिजल्‍ट
छात्र अपना RBSE 10th Result 2019, SMS के जरिये भी प्राप्‍त कर सकते हैं. इसके लिए उन्‍हें मैसेज बॉक्‍स में टाइप करना होगा – RESULT<स्‍पेस देकर>RAJ10<फिर स्‍पेस देकर>रोल नंबर- और इसे 56263 पर सेंड कर दें.

एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट

टैग: 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, अजमेर समाचार, जयपुर समाचार, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान बोर्ड परिणाम, राजस्थान समाचार, RBSE

(टैग्सटूट्रांसलेट)10वीं बोर्ड परिणाम(टी)अजमेर समाचार(टी)जयपुर समाचार(टी)राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(टी)राजस्थान बोर्ड परिणाम(टी)राजस्थान समाचार(टी)आरबीएसई

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *