राजस्थान सरकार की ओर से आयोजित पीटीईटी 2019 परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया गया है. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने राजधानी जयपुर में दोपहर 3 बजे नतीजों की घोषणा की. कला वर्ग में जयदीप सिंह पहले स्थान पर रहे हैं. वहीं विज्ञान वर्ग में अशोक सहारण और वाणिज्य वर्ग में स्वाति जैन टॉपर बने हैं. 4 वर्षीय बीए बीएड पाठ्यक्रम में प्रथम रहे प्रशांत जैन रहे हैं. 4 वर्षीय बीएससी बीएड पाठ्यक्रम में राजेंद्र सिंह प्रथम स्थान पर रहे हैं.

प्रदेशभर के 1552 केंद्रों पर 12 मई को ही बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पीटीईटी परीक्षा का आयोजन हुआ था. इस परीक्षा में करीब साढ़े पांच लाख परीक्षार्थी पंजीकृत थे. परीक्षा दोपहर दो से पांच बजे तक आयोजित हुई थी. परीक्षा परिणाम  ptet2019.org पर देखे जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- TOPPER: गंगानगर की गीता जयपाल बनीं RBSE 12वीं कला वर्ग की टॉपर!

स्‍टेट ओपन बोर्ड का परिणाम भी जारी, पराक्रम सिंह और वीनस टॉपर

राजस्‍थान स्‍टेट ओपन बोर्ड के 12वीं कक्षा का परिणाम भी गुरुवार को जारी किया गया है. नतीजों की घोषणा education.rajasthan.gov.in पर कर दी गई है. पुरुष वर्ग में पराक्रम सिंह शेखावत 87.20 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर बने हैं वहीं महिला वर्ग में वीनस बिश्‍नोई 81.80 फीसदी अंकों के साथ टॉपर बनी हैं. है. राजस्‍थान स्‍टेट ओपन बोर्ड के 12वीं परीक्षा का पास प्रतिशत 34.82 फीसदी रहा. लड़कियों का पास प्रतिशत 39.63 फीसदी रहा. वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 30.18 प्रतिशत रहा.  राज्‍य के श‍िक्षामंत्री गोविंद स‍िंह डोटासरा नतीजों का ऐलान क‍िया है.

ये भी पढ़ें-
RBSE ARTS Result 2019 LIVE: 12वीं कला का परिणाम घोषित, यहां चेक करें
बारहवीं साइंस के नतीजों से पहले पढ़ें करियर के खास विकल्प
राजस्थान कांग्रेस नेतृत्व ही है पार्टी की हार का कारण?
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *