उत्तर प्रदेश बीएड की राज्यस्तरीय प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE 2019) का रिजल्ट मंगलवार को आएगा. इस बार मेरिट से पहले सभी परीक्षार्थियों के स्कोर बताए जायेंगे. आठ ही आज ही आंसर की जारी होगी. इस बार महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड यूनिवर्सिटी ने बीएड प्रवेश परीक्षा को आयोजित किया है.

UP BEd JEE 2019 result देखने के लिए यहां क्लिक करें

दरअसल इस बार मेरिट लिस्ट बाद में जारी होगी. किसी भी तरह की आपत्तियों को दूर करने के बाद ही यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट जारी करेगा. लिहाजा मूल्यांकन से असहमत परीक्षार्थी विश्वविद्यालय को आपत्ति भेज सकेंगे. यह आपत्तियां दूर करके 27 या 28 मई को रैंकिंग जारी की जाएगी. एक जून से काउंसलिंग शुरू होगी.

प्रो बीआर कुकरेती, राज्य समन्वयक, बीएड प्रवेश परीक्षा ने बताया कि बीएड की राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के अंक मंगलवार को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. इन पर आई आपत्तियों के निस्तारण बाद 27 या 28 मई को रैंकिंग जारी की जाएगी.

इस बीएड प्रवेश परीक्षा 15 अप्रैल को आयोजित की गई थी. रिजल्ट 15 मई तक घोषित होने थे, लेकिन किसी वजहों से इसमें देरी हुई.

उम्‍मीदवार अपना UP B.ED JEE 2019 परिणाम ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. इसके ल‍िए उन्‍हें अपने रजिस्‍ट्रेशन ID और जन्‍मतिथ‍ि की आवश्‍यकता होगी. UP B.ED JEE 2019 र‍िजल्‍ट प्राप्‍त करने के ल‍िए इन उम्‍मीदवारों को ये स्‍टेप्‍स फॉलो करने होंगे.

UP B.Ed. JEE Result 2019: ऐसे चेक करें

स्‍टेप 1: UP B.Ed की आध‍िकारिक वेबसाइट upbed2019.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: वहां दिए गए ल‍िंंक “यूपी बीएड जेईई 2019 परिणाम” पर क्‍ल‍िक करें.
स्‍टेप 3: एक नया पेज खुलेगा. वहां आपको अपना क्रेडेंश‍ियल एंटर करना होगा. यूपी बीएड जेईई 2019 का रज‍िस्‍ट्रेशन ID और जन्‍मत‍िथि‍ भरें.स्‍टेप 4: आपका यूपी बीएड जेईई 2019 रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा.
स्‍टेप 5: उसे डाउनलोड करें और उसका प्र‍िंंटआउट लें.

ये भी पढ़ें-

यह भी पढ़ें:
Odisha NEET Exam 2019: NTA ने ओडिशा स्टूडेंट्स के लिए जारी किए नए एडमिट कार्डSSC Recruitment Result: CISF, GD कांस्टेबल भर्ती रिजल्ट डेट घोषित, पढ़ें UpdatesSBI RECRUITMENT 2019: SBI में जनरल मैनेजर सहित कई पदों की रिक्तियां घोषित, ऐसे करें आवेदनIIT-दिल्ली और ताइवान की यूनिवर्सिटी ने शुरु की संयुक्त PhD कार्यक्रम

एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स

टैग: बिस्तर, उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश समाचार

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *