हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड (HPBOSE), धर्मशाला ने सोमवार को 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. हिमाचल के हमीरपुर जिले के अथर्व ने टॉप किया है.
10वीं कक्षा में 1 लाख 11 हज़ार 977 बच्चों ने परीक्षा दी थी. इस साल 60.76 फीसदी रिजल्ट रहा है.

न्यूज 18 की वेबसाइट https://hindi.news18.com/ पर भी आप नतीजे देख सकते हैं. पहले तीन स्थानों पर लड़कों ने बाजी मारी है. हमीरपुर के अथर्व ने टॉप किया है. अथर्व ने 700 में से 691 अंक हासिल किए हैं.

जानकारी के अनुसार, इससे पहले, 22 अप्रैल को 12वीं का परीक्षा परिणाम बोर्ड घोषित कर चुका है. गौरतलब है कि बीते साल 2017 में 1 लाख 9 हज़ार 782 छात्रों ने परीक्षा दी थी और 68 हज़ार 946 छात्र पास हुए थे, जबकि 15 हजार 241 छात्रों को कम्पार्टमेंट आई थी. बीते साल दसवीं का परिणाम 63.39 फ़ीसदी रहा था.

हिमाचल बोर्ड के 10वीं के नतीजे बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर चेक कर सकते हैं. 1980 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का संचालन किया गया था.

ये भी पढ़ें : HPBOSE Board 10th Class Result: हिमाचल बोर्ड के 10वीं के नतीजे घोषित, हमीरपुर के अथर्व टॉपर

HPBOSE Board 10th Class Result: टॉप-3 में 6 बच्चों ने बनाई जगह

गोवा के होटल में हिमाचल की युवती की हत्या, ब्यॉयफ्रेंड फरार

PHOTOS: शिमला के कुपवी में बोलेरो हादसे का शिकार, महिला समेत 2 की मौत, 14 घायल

जिप्‍सी में छुपाया था 40 ग्राम चिट्टा, थलौट में पुलिस नाके पर दो युवक गिरफ्तार

सुखराम ने पोते को लॉन्च की जल्दी में बेटे का भविष्य दांव पर लगा दिया: सीएम जयराम

टैग: एचपी बोर्ड रिजल्ट, एचपीबोस, शिमला

(टैग्सटूट्रांसलेट)हिमाचल शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित ब्रेकिंग एचपीवीके

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *