यूपी बोर्ड परिणाम 2019: यूपी बोर्ड के नतीजे शनिवार 27 अप्रैल को घोषित हो गए हैं. नतीजों के बाद पुनर्मूल्यांकन या फिर किसी भी तरह की शिकायत की निवारण के लिए बोर्ड न कमर कस ली है. शुक्रवार को यूपी बोर्ड के मुख्यालय के साथ ही क्षेत्रीय कार्यालयों में ग्रीवांस सेल का गठन हुआ. प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली के क्षेत्रीय कार्यालयों में परीक्षार्थी ग्रीवांस सेल 27 अप्रैल से शुरू होकर 29 मई तक प्रभावी रहेगा. आपको बता दें कि ये न्यूज18 की पहल का असर है कि इस साल छात्रों को अपनी शिकायतों के लिए ग्रीवांस सेल मिला है.

मुख्यालय समेत सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए अलग-अलग फोन नंबर और ई-मेल किए गए जारी क‍िए गए हैं. परीक्षार्थी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं से संबंधित अपनी समस्याएं दर्ज करा सकेंगे.

UP Board Result 2019 को लेकर ‘ग्रीवांस सेल’ का गठन, जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

UP Board Result 2019: ‘मॉडरेशन’ नीति लागू होने से परीक्षार्थियों को मिलेगा फायदा

प्रयागराज स्थित मुख्यालय के लिए फोन नंबर 0532-2623182 और ई-मेल upmsp.rediffmail.com,

प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के लिए फोन नंबर 0532-2423265 और ई-मेल  roallahabad@gmail.com,

वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के लिए फोन नंबर 0542-2509990 और ई-मेलrovaranasi@gmail.com,

क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर के लिए फोन नंबर 0551-2205271 और ई-मेल

rogorakhpur@gmail.com, क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ के लिए फोन नंबर 0121-2660742 और ई-मेल

romeerut@gmail.com, क्षेत्रीय कार्यालय बरेली के लिए फोन नंबर 0581-2576494 और ई-मेल robareilly@gmail.com पर परीक्षार्थी अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे.

UP Board Result 2019 ऐसे चेक करें अपना रिजल्‍ट

स्टेप 1: स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए upresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए High School Result और 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए Intermediate Result के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.

छात्र अपना र‍िजल्‍ट ऑफिशियल वेबसाइट पर के अलावा न्‍यूज18हिन्‍दी पर भी देख सकते हैं. इसके ल‍िए आपको न्‍यूज18ह‍िन्‍दी पर ऊपर द‍िए गए यूपी बोर्ड र‍िजल्‍ट 2019 टैग पर क्‍ल‍िक करना है. यहां एक आईफ्रेम खुल जाएगा. अपना नाम, कक्षा, मोबाइल नंबर और ईमेल एंटर करें और रजिस्‍टर करें. आपका र‍िजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा.

WhatsApp से ऐसे मिनटों में चेक करें UP बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, जानें पूरा प्रॉसेस

टैग: 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, 12वीं बोर्ड परीक्षा, यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे, यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे, यूपी बोर्ड परिणाम, उत्तर प्रदेश समाचार

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *