घर / फोटो गैलरी / आजीविका /UP Board Result 2019: यहां देखें 10वीं बोर्ड के टॉपर्स की लिस्ट, 8वीं रैंक पर तीन स्टूडेंट

UP बोर्ड परीक्षा की में पंजीकृत कुल 58 लाख 06 हजार 922 परीक्षार्थियों में से 6 लाख 52 हजार 881 ने परीक्षा छोड़ दी थी. 27 अप्रैल को 51,54,041 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया है.
UP Board Result, UP Board Result 2019, UP Result 2019, UP Board 10th Result, UP Board 12th Result, UP Board Ka Result, यूपी बोर्ड रिजल्ट, यूपी बोर्ड रिजल्ट २०१९

01

उत्तर प्रदेश बोर्ड ने शनिवार को 10वीं के परिणाम जारी कर दिए. 10वीं में कानपुर के गौतम रघुवंशी के 97.17%,बाराबंकी के शिवम के 97% और बाराबंकी की ही तनुजा विश्वकर्मा के 96.83% अंक हासिल किये हैं.

02

UP Board के 10th टॉपर गौतम रघुवंशी को हिन्दी में 97, अंग्रेजी में 98, गणित में 98, साइंस में 99, सोशल साइंस 92 और ड्रॉइंग में 99 अंक मिले हैं.

03

हाईस्कूल के दूसरे टॉपर शिवम को हिन्दी में 98, अंग्रेजी में 97, गणित में 98, साइंस में 99, सोशल साइंस में 94 और ड्रॉइंग में 96 अंक हासिल हुए हैं.

04

10th की तीसरी टॉपर तनुजा को हिन्दी में 99, अंग्रेजी में 96, गणित में 96, साइंस में 100, सोशल साइंस 92 और ड्रॉइंग में 98 अंक मिले हैं.

05

हाईस्कूल में अपूर्वा वैश्य 96.17 %, शुभांगी 96.17 %,शिखा सिंह 95.33 %,निखिल चौरसिया 95.33 %,हर्षिता सिंह 95 %,ईशा यादव 95 %,गोपाल मौर्य 94.83 %,अनुराग सिंह 94.67 %,श्रद्धा सचान 94.67 % अंक हासिल किये हैं.

06

गोरा कमर 94.67 %, प्रियांशु गुप्ता 94.50 %,दिव्याशी सिंह 94.50 %,जैनब 94.50 %,सुनिध‌ि वसुंधरा 94.33 %,हर्ष खत्री 94.33 %,प्रज्ञा देवी 94.33 फीसदी और शशि जायसवाल 94.33 फीसदी अंक हासिल किये हैं.

07

UP बोर्ड परीक्षा की में पंजीकृत कुल 58 लाख 06 हजार 922 परीक्षार्थियों में से 6 लाख 52 हजार 881 ने परीक्षा छोड़ दी थी. 27 अप्रैल को 51,54,041 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया है.

08

परिणाम आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी.

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *