01
यूपी की ज्योति मौर्या की तरह मुजफ्फरपुर की भी ज्योति निकली, जिसे पति ने मुश्किलों में पढ़ाया, नौकरी कराया और अब वही ज्योति पति और बच्चे को छोड़, प्रेमी के साथ जिंदगी बसर करने की सोच रही है. वहीं पति और उसका 10 साल का बेटा दर दर भटक रहा है. आरोप के अनुसार, इतना ही नहीं, पत्नी प्रियरंजन को जान से मरवाने की धमकी भी देती है.
Advertisement