संसद मानसून सत्र 2023 लाइव: बीते गुरुवार से शुरू संसद का मानसून सत्र लगातार हंगामे की भेंट चढ़ रहा है. विपक्ष के विरोध के चलते बार-बार दोनों सदनों को स्थगित करना पड़ रहा है. बीते सोमवार को भी विपक्ष ने जमकर बवाल मचाया. वहीं केंद्र सरकार सदन में चर्चा करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए सत्तारुढ़ दल के वरिष्ठ नेता विपक्ष के नेताओं से बात कर रहे हैं. वहीं विपक्ष मानने को तैयार नहीं हो रहा है.
बीते सोमवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने मानसून सत्र के बचे हुए अवधि तक के लिए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को निलंबित कर दिया. इसके बाद विपक्ष और बवाल करने लगा. वहीं लोकसभा में दोपहर दो बजे सदन के स्थगित होने के बाद फिर से कार्यवाही शुरू हुई. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है. लेकिन विपक्ष पता नहीं क्या चाहता है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मल्लिकार्जुन खरगे से भी बातचीत की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. वहीं अब विपक्ष के सांसद संजय सिंह के समर्थन में संसद परिसर में ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.