Home Entertainment 22 साल पहले बॉलीवुड को मिली एक सुपरस्टार, मुस्कान देख फिदा थे...

22 साल पहले बॉलीवुड को मिली एक सुपरस्टार, मुस्कान देख फिदा थे लोग, की सिर्फ 1 गलती और धूल में मिल गई हस्ती!

58
0
Advertisement

नई दिल्ली. ग्रेसी सिंह (Gracy Singh) का जब भी नाम जुबां पर आता है तो.सबसे पहले उनका खिलखिलाता हुई चेहरा सबसे पहले आ जाता है. सुंदर प्यारी और मासूम छवि वाली ग्रेसी की मनमोहक मुस्कान उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देती है. बताते चले कि ग्रेसी ने अपने करियर की शुरुआत साल 24 पहले साल 1999 में आई फिल्म ‘हु तू तू’ किया था. इस फिल्म के निर्देशक ‘गुलज़ार’ थे. हालांकि वह फिल्म 22 साल पहले आई फिल्म लगान से उन्हें कामयाबी मिली थी.

लगान फिल्म की सफल होते ही ग्रेसी सिंह को एक से बढ़कर एक फिल्मों के ऑफर आने लगे. ‘अरमान’ , ‘पहली नज़र का पहला प्यार’ , हम आपके दिल में रहते हैं, ‘मिलते है चांस बाय चांस’ , मुस्कान, जैसी फिल्में कीं. हालांकि उनके दोबारा सफलता डायरेक्टर प्रकाश झा की फिल्म ‘गंगाजल’ (2003) से मिली. इस फिल्म में वह अजय देवगन के अपोजिट नजर आई थीं. यह फिल्म ही बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर निकली. साल 2004 में ग्रेसी को राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मुन्ना भाई एम. बी. बी. एस’ में देखा गया था. इस फिल्म में ग्रेसी के अभिनय की बहुत सराहना हुई थी और फिल्म को भी बहुत पसंद किया गया था. संजय दत्त के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद की गई थी.

बता दें कि साल साल 2001 लेकर 2006 चार तक ग्रेसी का करियर ग्राफ एकदम पीक पर था. हालांकि इसके बाद ग्रेसी ने अपने करियर के लिए जो कदम उठाया वह उन्हें ले डूबा. मीडिया रिपोट्स के अनुसार, ग्रेसी ने साल 2008 में एक्टर केआरके की फिल्म ‘देशद्रोही’ कर अपने करियर पर कुल्हाड़ी मार लीं. इस बात खुद ग्रेसी कबूल कर चुकी हैं कि उन्होंने ‘देशद्रोही’ जैसी फिल्म कर अपना करियर बर्दाद कर दिया क्योंकि उन्होंने ये फिल्म अनजाने में कर ली थीं. क्योंकि उन्होंने कभी भी अभिनय को अपने जीवन का मिशन नहीं माना. उन्होंने एक बार कहा था कि मेरे मैनेजर जोशी लगातार फोन पर उन्हें प्रोजेक्ट दिलाने की कोशिश करते थे. 2008 में उनका निधन हो जाने के बाद मैंने जो फिल्में की वह खास क्षेत्रिय रही हैं. 2008 में ‘देशद्रोही’ फिल्म में काम करने के बाद उन्हें कोई भी अच्छी मूवी नहीं मिली. अब आलम ये है कि एक साध्वी के रूप में जीवन बसर कर रही हैं.

Advertisement

टैग: ग्रेसी सिंह

(टैग्सटूट्रांसलेट)ग्रेसी सिंह(टी)ग्रेसी सिंह फ्लॉप एक्ट्रेस(टी)ग्रेसी सिंह की फिल्में(टी)ग्रेसी सिंह की मूवी लिस्ट(टी)ग्रेसी सिंह की वापसी(टी)ग्रेसी सिंह ने बॉलीवुड क्यों छोड़ा(टी)ग्रेसी सिंह के सीरियल्स(टी)ग्रेसी सिंह पंजाबी(टी)लगान में ग्रेसी सिंह(टी)मुन्ना भाई एमबीबीएस में ग्रेसी सिंह(टी)गंगाजल में ग्रेसी सिंह(टी)देशद्रोही में ग्रेसी सिंह(टी)ग्रेसी सिंह सुपरस्टार थीं(टी)ग्रेसी सिंह परिवार(टी) ग्रेसी सिंह अभी देखो(टी)ग्रेसी सिंह की उम्र(टी)ग्रेसी सिंह का जन्मदिन(टी)ग्रेसी सिंह का अभिनय फ्लॉप(टी)ग्रेसी सिंह का गाना

Source link

Previous articleअंबाती रायुडू का करियर बर्बाद करने वाले पूर्व BCCI अध्यक्ष का बेटा है कहां? धोनी के साथी को छोड़ना पड़ा था स्टेट
Next articleवेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया की सालों पुरानी मुराद हुई पूरी, 3 फायदे जो आगे आएंगे बहुत काम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here