Home Cricket स्कॉटलैंड के बैटर्स की प्रचंड फार्म, तूफानी पार्टनरशिप से इटली के उड़ाए...

स्कॉटलैंड के बैटर्स की प्रचंड फार्म, तूफानी पार्टनरशिप से इटली के उड़ाए परखच्चे, सैमसन-हूडा की जोड़ी हुई पीछे

61
0
Advertisement

हाइलाइट्स

संजू और दीपक हूडा के बीच पिछले साल हुई थी बड़ी पार्टनरशिप.
ओली हेयर्स और ब्रैंडन मैकलन के बीच हुई 183 रन की पार्टनरशिप.

नई दिल्ली. स्कॉटलैंट की टीम ने सोमवार को इटली के खिलाफ टी20 मुकाबला खेला. जिसमें इटली की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी लेकर अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली. स्कॉटलैंड के दो बल्लेबाजों ने ऐसा भूचाल मचाया कि इटली के गेंदबाजों के पास इसका कोई भी तोड़ नहीं था. दोनों बैटर्स के बीच रिकॉर्डतोड़ पार्टनरशिप देखने को मिली. जिसके बाद भारतीय टीम का रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया है. संजू सैमसन और दीपक हू़डा के बीच 2022 में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप हुई थी.

स्कॉटलैंट की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुन्से ने अपना विकेट महज 12 रन पर खो दिया. लेकिन दूसरे छोर पर ओली हेयर्स ने तूफान लाने की कसम खा रखी थी. वहीं, ब्रैंडन मैकलन भी आते ही उनके रंग में ढल गए. दोनों बैटर्स ने मिलकर ताबड़तोड़ 183 रन ठोक दिए. ओली हेयर्स ने महज 53 गेंद में 14 चौके और 8 छक्कों की मदद से 127 रन की तूफानी पारी खेली. वहीं, दूसरी तरफ 50 गेंद में 96 रन ठोकने वाले मैक्कलन अपने शतक से महज 4 रन से चूक गए. लेकिन यह जोड़ी दूसरे विकेट के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ी बन चुकी है. इस पार्टनरशिप ने भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन और दीपक हूडा की पार्टनरशिप को पछाड़ दिया है.

2022 में संजू और हूडा ने बरपाया था कहर

Advertisement

पिछले साल टीम इंडिया ने कुछ नए खिलाड़ियों को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया था. जिसमें स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन और दीपक हू़डा के बल्ले से शानदार पारियां देखने को मिली थी. दोनों बैटर्स के बीच दूसरे विकेट के लिए 176 रन की पार्टनरशिप हुई थी. लेकिन अब यह रिकॉर्ड स्कॉटलैंड के नाम दर्ज हो गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस भारी भरकम स्कोर को कौन सी टीम तोड़ने में कामयाब होती है.

अर्जुन तेंदुलकर IPL के बाद मौके को तरसे! इमर्जिंग एशिया कप में नहीं हुआ चयन, अब साउथ जोन ने नहीं जताया भरोसा

स्कॉटलैंड की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत इटली के सामने 246 रन का पहाड़नुमा टारगेट रख दिया. जवाबी कार्यवाही में इटली की टीम महज 90 रन पर ही सिमट गई. इटली की तरफ से ग्रांट स्टेवार्ट ने 41 रन की सर्वाधिक पारी खेली, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका.

टैग: दीपक हुडा, संजू सैमसन, स्कॉटलैंड

(टैग्सटूट्रांसलेट)ओली हेयर्स(टी)ब्रैंडन मैकमुलेन(टी)स्कॉटलैंड ने इटली को हराया(टी)क्रिकेट न्यूज इन हिंदी(टी)क्रिकेट न्यूज(टी)दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी टी20 साझेदारी(टी)संजू सैमसन(टी)दीपक हुडा(टी)टीम इंडिया(टी)टी20आई रिकॉर्ड्स(टी)संजू सैमसन(टी)दीपक हुडा

Source link

Previous articleGuns and Gulaabs का पहला लुक आया सामने, संजय दत्त की नकल करता द‍िखा ये एक्‍टर, हेयर स्‍टाइल के पीछे क्‍या है राज?​
Next articleभारत 2060 तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा, ब्रिटिश सांसद बोले-हम पिछड़ गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here