01
‘अठरा बरस की तू’, ‘तेरी रब ने बना दी जोड़ी’, ‘ऐ यार सुन यारी तेरी’ जैसे कई सुपरहिट गाने वाली फिल्म याद है आपको, जिसमें रेखा, अमिताभ बच्चन के साथ शशि कपूर भी नजर आए थे. साल 1979 में आई फिल्म ‘सुहाग’, जिसको डायरेक्ट किया था, सुपरहिट डायरेक्टर मनमोहन देसाई ने. ये चौथी ऐसी फिल्म थी, जिसमें अमिताभ- शशि की जोड़ी साथ में देखी गई थी, लेकिन दूसरी वो फिल्म जिसमें दोनों भाई के किरदार में नजर आए थे. 44 साल पहले आई ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी, लेकिन अपनी ही फिल्म से डायरेक्टर साहब खुश नहीं थे.
Advertisement