मुंबई। बॉबी देओल 90 के दशक में एक टॉप एक्टर रहे. उन्होंने उस दौर के कई बड़े कलाकारों को टक्कर दी. लेकिन 2000 के दशक में उनकी एक भी फिल्म नहीं चली. साल 2013 में उन्होंने लंबा ब्रेक लिया साल 2017 में ‘पोस्टर बॉयज’ से कमबैक किया. यह फिल्म नहीं चली. लेकिन इसके अगले साल आई ‘रेस 3’ में उनकी अदाकारी को पसंद किया. साल 2020 में ओटीटी ऑरिजनल ‘क्लास ऑफ 83’ में उनकी अदाकारी को सराहा गया. इसी साल आई उनकी डिजिटल डेब्यू वेब सीरीज ‘आश्रम’ से उन्हें न सिर्फ क्रिटिक्स से बल्कि ऑडियंस से खूब प्यार और सपोर्ट मिला.
अब तक आश्रम के तीन सीजन आ चुके हैं. फैंस इसके चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सीरीज में बॉबी देओल ने बाबा निराला का किरदार निभाया है, पहले सीजन की शुरुआत में तो वह हीरो साफ छवि वाले बाबा लगते हैं, लेकिन धीरे-धीरे उनके ग्रे शेड होते हैं और आखिरी में उनके किरदार के ब्लैक शेड दिखते हैं. कुल मिलाकर बॉबी देओल सीरीज में एक विलेन का किरदार निभा रहे हैं.
निराला बाबा के किरदार में बॉबी देओल को ऑडियंस ने खूब पसंद किया. इससे बॉबी का एक बड़ा फैनबेस भी तैयार हो गया. उनके सोशल मीडिया पर भी फॉलोवर्स की अचानक से खूब बढ़ोतरी हुई. लेकिन उनकी मां और धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर बॉबी देओल का यह किरदार बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. इसके लिए उन्होंने बॉबी को खूब डांटा भी.
बॉबी देओल को मां प्रकाश कौर ने लगाई डांट
बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था. उन्होंने कहा था, “जब सीरीज रिलीज होने के बाद मैं घर पहुंचा तो मां गुस्सा हो गई. सामने आते ही कहा कि तूने ये कैसा रोल किया है. तू कैसे ये रोल निभा पाया.” बॉबी ने ये भी बताया कि भले ही मां ने उन्हें डांटा लेकिन किरदार के लिए उन्हें मिली प्रशंसा से वह खुश थीं. उन्होंने कहा, “कौन मां होगी जो अपने बच्चे को विलेन के तौर पर देखना पसंद करेगी.”
धर्मेंद्र ने दिए थे बॉबी देओल को ऐसे रिएक्शन
वहीं, बॉबी देओल ने पापा धर्मेंद्र के रिएक्शन भी बताया था. उन्होंने बताया कि जब वह उनसे मिले तो बाबा निराला के किरदार के बारे में पूछा. जिस पर धर्मेंद्र ने कहा कि उन्हें यह किरदार अच्छा लगा और वह भी इस तरह के अलग किरदार करने चाहते थे. बॉबी ने बताया कि पापा ने कहा था, “मैं जानता हूं कि तू एक अच्छा एक्टर है, मैं भी कभी चाहता था कि अलग रोल करूं.”
.
टैग: बॉबी देओल
पहले प्रकाशित : 25 जुलाई, 2023, दोपहर 1:25 बजे IST