रिपोर्ट- प्रियांक सौरभ
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर में बीते दिनों हुए ट्रिपल मर्डर कांड के बाद मृतक प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही के परिजन सहमे हुए हैं. परिवार के लोगों को डर है कि आशुतोष शादी के बाद उनके परिवार के अन्य लोगों पर भी हमला हो सकता है, जिसको लेकर मृतक आशुतोष शाही के परिजनों ने एसएसपी राकेश कुमार से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.
वही इस मामले में परिजनों ने छह नामजद के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. वह इस मामले में अब तक 2 लोगों को गिरफ्तार करने की बात भी सामने आ रही है. हालांकि पुलिस अभी खुलकर कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. फिलहाल पुलिस 6 टीम मुजफ्फरपुर पटना सहित अलग-अलग जिलों में लगातार छापेमारी कर रही है.
आपको बता दें कि शुक्रवार की शाम को मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र में देर रात बेखौफ बदमाशों ने 5 लोगों पर गोली चलाई थी जिसमें प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की मौके पर मौत हो गई थी. वही उनके दो अंगरक्षक की भी मौत हो चुकी है.
बता दें, शुक्रवार देर रात मुजफ्फरपुर के लकड़ीढाही में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस दौरान बेखौफ बदमाशों ने 5 लोगों को गोली मारी थी जिसमें आशुतोष शाही के दो बॉडीगार्ड की भी मौत हो गई. इस घटना के बाद से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है. घटना को किन कारणों से अंजाम दिया गया है, इसका पता नहीं लग सका है.
.
टैग: बिहार के समाचार, अपराध समाचार, Muzaffarpur news
पहले प्रकाशित : 24 जुलाई 2023, 3:45 अपराह्न IST