Bollywood Films That Performed Well OverSeas- बॉलीवुड में अक्सर किसी बड़ी फिल्म की रिलीज से पहले काफी शोर-शराबा होता है और अगर फिल्म किसी बड़े स्टार की हो फिर तो महीनों तक प्रमोशन चलता है. लेकिन कई बार खूब हो-हल्ले के बाद जब फिल्में थिएटर में दस्तक देती हैं, तो ऑडियंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाती हैं. आज बॉलीवुड की 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिन्हें देश में कम और विदेश में ज्यादा पसंद किया गया.
Source link
Advertisement