Home India राजस्थान: राजेंद्र गुढ़ा ने आखिर क्यों सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा,...

राजस्थान: राजेंद्र गुढ़ा ने आखिर क्यों सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा, कैसे शुरू हुई अदावत?

40
0
Advertisement

नई दिल्‍ली. राजस्‍थान (Rajasthan) में कांग्रेस सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा (Rajendra Gudha) ने आरोप लगाया है कि उन्हें सोमवार को राजस्थान विधानसभा में ‘मुक्का मारा गया और घसीट कर सदन से बाहर निकाला गया. गुढ़ा ने दावा कि वह सदन में एक ‘लाल डायरी’ पेश करने की कोशिश कर रहे थे, जिसमें कथित रूप से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के अवैध वित्तीय लेनदेन की जानकारी शामिल है. गुढ़ा ने आज जिस तरह से सीएम गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोला, उससे उन्‍होंने विधायक वेद प्रकाश सोलंकी को भी पीछे छोड़ दिया. सोलंकी सचिन पायलट खेमे के एक मुखर नेता हैं. वहीं गुढ़ा भी अब पायलट के कट्टर समर्थक बताए जाते हैं. इस प्रकार उन्हें अनुसूचित जाति और गुर्जरों का समर्थन प्राप्त है.

गुढ़ा झुंझुनू के उदयपुरवाटी निर्वाचन क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर दो बार (2018 विधानसभा चुनाव सहित) जीत चुके हैं. हालांकि गुढ़ा और सीएम गहलोत हमेशा दुश्मन नहीं रहे हैं, बल्कि 2018-19 में सीएम अशोक गहलोत ने जब छह बसपा विधायकों को अपने पक्ष में शामिल कर लिया था तब उनके सबसे खास व्‍यक्ति गुढ़ा ही थे. तब यह कहा गया था कि गुढ़ा ही यह तय करेंगे कि उनके अन्‍य 5 सहयोगी हमेशा गहलोत सरकार के साथ रहेंगे. इसके बदले में वे अपने साथियों को सुविधाएं और लाभ दिलाएंगे.

अशोक गहलोत से गुढ़ा की कब शुरू हुई अदावत?
सरकार में राजेंद्र सिंह गुढ़ा को सैनिक कल्याण एवं पंचायती राज राज्य मंत्री बनाया गया. हालांकि कहा जाता है कि उनके वरिष्ठ मंत्री रमेश मीणा ने उन्हें कोई खास काम नहीं दिया. सरकार की फाइलें उनके पास बहुत कम आती थीं. इससे गुढ़ा परेशान हो गए. उन्‍हें बड़ा झटका तब लगा जब सीएम गहलोत ने उनके बसपा विधायकों को अपनी तरफ कर लिया और गुढ़ा की पकड़ तोड़ दी. बसपा विधायकों ने भी सीएम अशोक गहलोत का साथ लेना पसंद किया. राजेंद्र सिंह तब से ही परेशान थे और वे ‘अब बहुत हो गया’ का अहसास कर चुके थे.

राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने सीएम गहलोत पर ही साधा निशाना
राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने राजस्‍थान में जारी विधानसभा सत्र में मणिपुर मुद्दे को लेकर सीएम गहलोत पर निशाना साधा और कहा कि सरकार को राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर बात करने के बजाय आत्मनिरीक्षण करना चाहिए. उनका यह बयान कांग्रेस नेतृत्व के लिए शर्मिंदगी भरा था. इसलिए शुक्रवार को उन्हें बर्खास्त कर दिया गया.

Advertisement

अब गुढ़ा ने दावा किया कि सोमवार को जब वह “लाल डायरी” पेश करने की कोशिश कर रहे थे तो उन्हें विधानसभा से “मुक्का मारा गया और घसीटा गया”. स्पीकर सीपी जोशी ने सदन में हंगामा होता देख कार्यवाही स्थगित कर दी. गुढ़ा ने सोमवार को कहा, ‘सीएम गहलोत के मुझसे पूछने के बाद, मुझे एक साइट से एक लाल डायरी मिली, जहां ईडी और आयकर (अधिकारी) छापेमारी कर रहे थे.’ गुढ़ा आगामी चुनाव या तो निर्दलीय या फिर एआईएमआईएम के टिकट से चुनाव लड़ सकते हैं.

टैग: बी जे पी, सीएम अशोक गहलोत, राजस्थान सरकार, राजस्थान समाचार हिंदी में, राजस्थान राजनीति

Source link

Previous articleजब Ex की शादी में पहुंचे ये 5 बॉलीवुड स्टार, चेहरे पर दिखी खुशी, झूमकर नाचे, तीसरा नाम तो कोई सोच नहीं सकता
Next articleटीम इंडिया को होटल से बाहर निकलने से किसने रोका? क्यों टेस्ट के 5वें दिन कमरे में बंद हुए खिलाड़ी, जानिए पूरा मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here