Home India गुरुग्राम में हेलीहब बनाने की योजना, दिल्‍ली-एनसीआर को मिलेंगे कई फायदे

गुरुग्राम में हेलीहब बनाने की योजना, दिल्‍ली-एनसीआर को मिलेंगे कई फायदे

35
0
Advertisement

नई दिल्‍ली. राज्यसभा में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा है कि केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसई) पवन हंस लिमिटेड के परामर्श से हरियाणा सरकार द्वारा गुरुग्राम में हेलीहब या हेलीपोर्ट के विकास की योजना बनाई जा रही है. साइट का चयन हरियाणा राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है और व्यवहार्यता सर्वेक्षण पवन हंस लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है.

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि गुरूग्राम में हेली-हब के विकास से राज्य के विभिन्न हिस्सों के निवासियों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तक हेलीकॉप्टर कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी से उद्योग के विकास और कुशल कॉर्पोरेट आंदोलन के साथ-साथ राज्य के व्यावसायिक हितों में वृद्धि होगी. इससे क्षेत्र में हेलीकॉप्टर एमआरओ उद्योग को बढ़ावा मिलने की भी उम्मीद है.

एक ही स्‍थान पर होंगी सभी सुविधाएं
गुरुग्राम का हेली हब देश का पहला हेली हब होगा. गौरतलब है कि करीब 26 एकड़ जमीन पर गुरुग्राम में एक हेली-हब स्थापित करने की योजना है. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री की नई हेलीकॉप्टर नीति के तहत प्रस्तावित दस हेलीकॉप्टर हब में से यह एक है. हेली हब में एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. इसका मकसद एनसीआर में हेलीकॉप्टर सेवाओं के लैंडिंग और टेक ऑफ के लिए एक कॉमन पॉइंट उपलब्ध कराना है. इससे नोएडा, भिवाड़ी और गुरुग्राम के लिए आसान कनेक्टिविटी होगी. हब में हेलीपोर्ट, हैंगर और मरम्मत जैसी विमान सुविधाएं होंगी.

Advertisement

टैग: Gurugram, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, Rajyasabha

Source link

Previous articleIND vs WI 2nd Test Day 5 Live Score: बारिश बनी विलेन, 5वें दिन खेल खराब, भारत की पकड़ मजबूत
Next articleराजेन्द्र गुढ़ा ने खोला लाल डायरी का ‘राज’, बोले- सरकार बचाने के लिए हुआ था बहुत कुछ…पढ़ें पूरी कहानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here