Home India हाईवे पर गाड़ी ठोकी…मुआवजा मांगा और ले उड़े 2 लाख के टमारट,...

हाईवे पर गाड़ी ठोकी…मुआवजा मांगा और ले उड़े 2 लाख के टमारट, पुलिस के ऐसे पकड़ा पति-पत्‍नी का शातिर गैंग

48
0
Advertisement

नई दिल्‍ली. बेंगलुरु पुलिस ने किसान से दो लाख रुपये से अधिक की कीमत के टमाटर लूटने के मामले में एक कपल को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक किसान के पास ढ़ाई लाख टन टमाटर थे, जिसे आरोपी हाईवे पर मामूली टक्‍कर के बाद लूट कर ले गए थे. इस बेहद शातिर गिरोह में एक कपल भी शामिल है. पुलिस ने 28 वर्षीय भास्‍कर और उसकी पत्‍नी सिंधुजा (26) को सलाखों के पीछे भेज दिया है. वो पड़ोसी राज्‍य तमिलनाडु के रहने वाले हैं.

पुलिस के अनुसार, तमिलनाडु के वेल्लोर का यह जोड़ा हाईवे पर लूटपाट करने वाले एक एक गिरोह का हिस्सा है, जिसने 8 जुलाई को चित्रदुर्ग जिले के हिरियुर के मल्लेश को रोका. उन्‍होंने पहले अपनी गाड़ी की किसान के ट्रक के साथ टक्‍कर करवाई. फिर वो 10 हजार रुपये के मुआवजे की मांग करने लगे. जब किसान ने उन्हें रुपये देने से इनकार कर दिया तो गिरोह दो लाख से अधिक की कीमत के 2.5 टन टमाटरों से भरे ट्रक को लेकर भाग गए. इससे पहले उन्‍होंने किसान के साथ खूब मारपीट भी की.

यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र-गुजरात में आफत बनी बारिश, कई शहरों में फ्लैश फ्लड, गाडियां-मवेशी बहे, IMD का रेड अलर्ट

तीन आरोपी अब भी फरार
पेश मामले में किसान की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 379 (चोरी) और 390 (डकैती) के तहत मामला दर्ज किया था. पुलिस ने शिकायत के आधार पर वाहनों की आवाजाही पर नजर रखी और गिरोह पर ध्यान केंद्रित किया. भास्कर और उसकी पत्नी सिंधुजा को शनिवार को धर दबोचा गया. हालाकि गिरोह से जुड़े तीन अन्य अभी भी फरार हैं.

Advertisement

व्‍यापारी दे रहे फ्री टमाटर के ऑफर
देश में इस वक्‍त टमाटर के दाम सातवें आसमना पर हैं. कुछ शहरों मे टमाटर 250 रुपये प्रति किलो के दाम पर बिक रहा है. यही वजह है कि जगह-जगह टमाटर की चोरी व लूट जैसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं. सरकार रियायती दामों पर लोगों को टमाटर मुहैया कराने का प्रयास कर रही है. इन दिनों टमाटर के बढ़ते दामों को देखते हुए कई छोटे व्‍यापारी सामान खरीदने पर एक किलो टमाटर फ्री देने जैसी स्‍कीम भी चला रहे हैं. चंडीगढ़ के एक ऑटो चालक ने पांच राइड लेने पर एक किलो टमाटर फ्री देने का ऑफर लोगों को दिया है.

टैग: बेंगलुरु समाचार, अपराध समाचार, टमाटर

(टैग्सटूट्रांसलेट)बैंगलोर टमाटर हाईवे लुटेरा(टी)बैंगलोर में हाईवे लुटेरा(टी)टमाटर(टी)अपराध समाचार(टी)बैंगलोर समाचार

Source link

Previous articleJaipur: 2 भाइयों ने मिलकर रेस्टोरेंट संचालक को दी खौफनाक मौत, पटककर पीटा, दम निकलते तक मारते रहे
Next articleवर्कआउट के बाद बॉडी में हो जाता है दर्द? बिलकुल ना हो परेशान, 5 आसान टिप्स करें फॉलो, झट से मिल जाएगी राहत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here