Home Health & Fitness हमेशा थकान महसूस करते हैं? काम में भी नहीं लगता मन? 5...

हमेशा थकान महसूस करते हैं? काम में भी नहीं लगता मन? 5 बुरी आदतें हो सकती हैं इसकी वजह, छोड़ दें आज ही

34
0
Advertisement

हाइलाइट्स

सुबह सुबह ब्रेकफास्‍ट स्किप करने की आदत ना बनाएं.
सोने से 2 घंटे पहले मोबाइल लैपटॉप का इस्‍तेमाल बंद करें.

मानसिक थकान के कारण: कई बार हम महसूस करते हैं कि रातभर सोने के बाद भी दिनभर थकान अनुभव होता है और काम करने में दिल नहीं लगता. इसकी कई वजहें हो सकती हैं. शरीर में पोषक तत्वों की कमी, खराब लाइफस्‍टाइल, दिनभर एक ही जगह बैठे रहना भी इसका कारण हो सकता है. अगर आप खुद की कुछ आदतों में बदलाव लाएं और अपने हेल्‍थ पर ध्‍यान दें तो ये आपके मेंटल हेल्‍थ को भी बेहतर बनाने में मदद करेगा.

हेल्‍थलाइन के मुताबिक, अगर आप रात में पर्याप्‍त नींद नहीं लेते और शरीर में आयरन, विटामिन बी12, बी3, विटामिन डी, विटामिन सी, मैग्‍नेशियम आदि की कमी हो तो आप दिनभर थकान महसूस करने लगते हैं. यहीं नहीं, कई बार अत्‍यधिक स्‍ट्रेस भी आपकी थकान को बढ़ाने का काम करती है. यहां हम बता रहे हैं कि आपकी किन आदतों की वजह से मानसिक रूप से थकान महसूस होने लगती है और इसके क्‍या उपाय हैं.

थकान दूर करने के लिए बदलें ये 5 आदतें

Advertisement

दिनभर बैठकर काम करना
आमतौर पर अगर आप दिनभर ऑफिस में कम्‍प्‍यूटर पर बैठकर काम करते हैं तो ये आपके एनर्जी लेवल को कम कर देता है और आप मानसिक रूप से थकान महसूस करने लगते हैं. बस्‍टल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों को 90 मिनट काम करने के बाद एक ब्रेक लेना जरूरी होता है. यही नहीं, दिन में कम से कम 20 मिनट का वॉक भी आपके एनर्जी लेवल को बढ़ा सकता है.

कम पानी पीना
अगर आपके शरीर में 2 प्रतिशत भी पानी की कमी होती है तो इसकी वजह से आपके शरीर में एनर्जी की कमी आने लगती है और थकान महसूस करने लगते हैं. ऐसे में शरीर में पानी की कमी को दूर रखने के लिए पर्याप्‍त मात्रा में पानी पीना बहुत ही जरूरी है.

इसे भी पढ़ें : 50 की उम्र में घटाना है Belly Fat? महिलाएं 7 आदतें लाइफस्‍टाइल में करें शामिल, वजन भी तेजी से होगा कम

ब्रेकफास्‍ट नहीं करना
अगर आप सुबह शरीर में प्रोटीन, मोनो सैचुरेटेड फैट, कॉम्‍प्‍लेक्‍स कार्बोहाइड्रेट नहीं डालेंगे तो इससे आप दिनभर थकान महसूस करेंगे. इसलिए ब्रेकफास्‍ट जरूर खाएं.

सोने से पहले मोबाइल, टीवी का प्रयोग
अगर आप सोने से पहले मोबाइल या लैपटॉप पर सीरियल आदि देखना पसंद करते हैं तो इसकी वजह से आपके शरीर में कुछ हार्मोन्‍स आपके स्‍लीप साइकल को डिस्‍टर्ब कर देते हैं. इसलिए सोने से 2 घंटे पहले इन सारी चीजों का इस्‍तेमाल बंद कर दें.

इसे भी पढ़ें- पेट में जमी गंदगी की सफाई कर वजन करे कंट्रोल, डायबिटीज के लिए रामबाण, इस काले मसाले के एक नहीं कई फायदे

दिनभर घर में रहना
शरीर में मेलाटॉनिन को बैंलेंस में रखने के लिए सनलाइट बहुत जरूरी है. यह आपको दिनभर एनर्जी देता है और मानसिक रूप से एक्टिव रह पाते हैं. इसलिए दिन में कम से कम 10 मिनट धूप में जरूर निकलें.

टैग: स्वास्थ्य, जीवन शैली

(टैग्सटूट्रांसलेट)मानसिक थकान का कारण(टी)क्या तनाव के कारण आप हर समय थका हुआ महसूस कर सकते हैं(टी)मैं मानसिक रूप से थका हुआ क्यों महसूस करता हूं(टी)मानसिक बीमारी आपको क्यों थका देती है(टी)मानसिक थकान के कारण(टी)मानसिक थकान के लक्षण(टी)मानसिक थकान को कैसे दूर किया जा सकता है(टी)मानसिक रूप से थके हुए व्यक्ति को कैसे आराम दें(टी)मानसिक थकान चिंता(टी)मानसिक और शारीरिक रूप से थकावट(टी)हर समय थकान महसूस करने का कारण(टी)हर समय थकान महसूस करने के पीछे का कारण(टी) टी)हर समय थकान और नींद महसूस होने का कारण(टी)थकावट का कारण(टी)मानसिक स्वास्थ्य कैसे बनाए रखें(टी)सक्रिय कैसे रहें(टी)तनाव कैसे कम करें(टी)चिंता कैसे कम करें

Source link

Previous articleरामलिंगम मर्डर केस: NIA ने तमिलनाडु में 21 जगहों पर की छापेमारी, 5 लाख के इनाम का ऐलान, PFI ने रची थी साजिश
Next articleअगर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में जीती, तो कौन होगा मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे? डिप्टी CM सिंहदेव ने दिया जवाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here