Home Entertainment बॉलीवुड की सिर्फ 2 फिल्में कर छा गया साउथ का स्टार, ब्लॉकबस्टर...

बॉलीवुड की सिर्फ 2 फिल्में कर छा गया साउथ का स्टार, ब्लॉकबस्टर निकली जोड़ी, गोविंदा की ‘ना’ ने बना दिया सुपरस्टार

41
0
Advertisement

नई दिल्ली. 62 साल हो चुके वेंकेटेश डग्गुबाती (Venkatesh Daggubati) आज साउथ के सुपरस्टार और महंगे एक्टर हैं. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही छा जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं आज से करीब 30 साल पहले एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) संग वेंकेटेश बॉलीवुड में कदम रखते ही छा गए थे. उनकी पहली फिल्म ‘अनाड़ी’ (Anari) ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म में वेंकेटश ने रामा का रोल निभाकर अपनी मासूमियत से हर किसी का दिल जीत लिया था. वहीं इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड को एक नई जोड़ी मिली थी. हालांकि ये जोड़ी फिल्म कभी नहीं देखने को मिली. जबकि दूसरी बार वेंकेटेश की जोड़ी एक्ट्रेस रवीना टंडन संग बनी और ये जोड़ी भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

‘अनाड़ी’ फिल्म में करिश्मा, वेकेंटेश के अलावा राखी गुलजार,सुरेश ओबेरॉय, आदि ईरानी और गुलशन ग्रोवर ने भी अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को मुरली मोहना राव ने डायरेक्ट किया था जबकि रामा नायडू ने प्रोड्यूस किया था. यह फिल्म साल 1992 में रिलीज़ हुई तेलुगू फिल्म ‘चंटी’ (Chanti) की रीमेक थी. इस फिल्म में लीड रोल वेंकटेश ने ही निभाया था. फिल्म की बंपर सफलता के बाद इसे हिंदी में भी बनाया गया और यह भी बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई.

फिलम की पहली पसंद थे गोविंदा
आईएमबीडी की एक रिपोट्स के अनुसार, ‘अनाड़ी’ के डायरेक्टर वेंकटेश के साथ इसे हिंदी में नहीं बनाना चाहते थे. इस फिल्म के मेकर्स टीम ने 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) के साथ इस फिल्म को करना चाहते थे क्योंकि उन दिनों गोविंदा का बहुत बोलबाला था. तब उनकी कई हिट फिल्में आई थी. इस लिए डायरेक्टर ने इस फिल्म के लिए गोविंदा की लेकिन उन्होंने इस रोल के लिए मना कर दिया था. जब गोविंदा से बात नहीं बनी तो डायरेक्टर ने वेंकेटेश को बॉलीवुड में लॉन्च करने का फैसला किया.

Advertisement

दूसरी बार रवीना संग जोड़ी
‘अनाड़ी’ फिल्म की बंपर सफलता के बाद फिल्म डायरेक्टर मुरली मोहना राव और प्रोड्यूसर डी. रामा नायडू ने एक बार फिर वेंकटेश को लेकर एक और फिल्म बनाई. उस फिल्म का नाम ‘तकदीरवाला’ (Taqdeerwala) था जो साल अनाड़ी फिल्म के ठीक दो साल बाद यानी साल 1995 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में वेंकटेश की जोड़ी रवीना टंडन के साथ बनी.यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. दो ही फिल्म से वेंकटेश ने बॉलीवुड सितारों को कड़ी टक्कटर दी थी.

हाालंकि अफसोस इस फिल्म की सफलता के बाद वेंकटेश ने बॉलीवुड से खुद को अलग कर लिया. ‘तकदीरवाला’ उनके बॉलीवुड करियर की आखिरी फिल्म साबित हुई. बता दें कि 28 साल बाद इसी साल 2023 में वेंकटेश बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से वापसी की. हालांकि उनकी वापसी वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. वहीं वेंकेटेश का जो उनका चार्म उनकी शुरुआती दिनों में वह था उनकी वापसी के वक्त काफी फिका लगा.

Source link

Previous articleबड़ी खबर | स्पीड न्यूज़ | आज की प्रमुख सुर्खियाँ | 23 जुलाई 2023 | आज की ताजा खबर
Next article2 पासपोर्ट क्यों बनवाए, इतनी अच्छी Hindi कहां से सीखी? सीमा हैदर ने किए बड़े खुलासे – News18 हिंदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here