Home Cricket खराब अंपायरिंग पर कप्तान हरमनप्रीत कौर बोलीं- अगली बार जब हम बांग्लादेश...

खराब अंपायरिंग पर कप्तान हरमनप्रीत कौर बोलीं- अगली बार जब हम बांग्लादेश आएंगे तो…

39
0
Advertisement

हाइलाइट्स

हरमनप्रीत कौर अंपायर के फैसले से खुश नहीं
मैच के बाद नाराज दिखीं कप्तान हरमनप्रीत

नई दिल्ली. बांग्लादेश दौरे पर गई भारतीय महिला टीम वनडे सीरीज नहीं जीत सकी. यह सीरीज 1–1 से बराबरी पर खत्म हुई. तीसरा वनडे विवादों से भरा रहा क्योंकि कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) अंपायर के फैसले से खुश नहीं थी. उन्होंने गुस्से में अपना बैट भी स्टंप पर दे मारा. मैच के बाद वह काफी निराश दिखी और प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी बात कह दी.

मैच के बाद हरमन ने कहा, ” हमें इस सीरीज में बहुत कुछ सीखने को मिला. यहां पर जिस तरह से अंपायरिंग हुई है वह हैरान कर देने वाला है. हमलोग इससे हैरत में है. हम जब भी अगली बार बांग्लादेश आएंगे तो हम यह तय करके आएंगे कि हमें यहां ऐसी ही अंपायरिंग का सामना करना पड़ेगा और हम इसके लिए तैयारी करके आएंगे.

क्या वेस्टइंडीज के खिलाफ 100वें टेस्ट में जीत दर्ज करेगी इंडिया? अब तक कौन सी टीम रही आगे, जानें आंकड़े

Advertisement

हरमनप्रीत ने आगे कहा,” बांग्लादेश की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की. हमने भी गेम को अच्छे तरीके से चलाया लेकिन जैसा मैंने पहले भी बताया कि खराब अंपायरिंग के कारण मैच का रुख बदल गया और हम यह मैच हार गए.” बता दें कि भारतीय टीम तीसरे वनडे में 225 रन ही बना सकी थी.

33 के हुए युजवेंद्र चहल, T20I में खास कारनामा करने वाला पहले भारतीय, कैसा रहा Chess से क्रिकेट तक का सफर?

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, बांग्लादेश के लिए 34वां ओवर नाहिदा अख्तर डाल रही थी. चौथी गेंद पर नाहिदा ने जो गेंद फेंकी उसपर हरमनप्रीत को अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया. हरमनप्रीत इस फैसले से खुश नहीं थी. उन्होंने इशारे में बताया कि गेंद उनके बैट पर लगी ना कि उनके पैड पर. लेकिन अंपायर ने इसपर उतना ज्यादा ध्यान नहीं दिया. हरमनप्रीत ने दर्शकों की तरफ भी अपना अंगूठा दिखाया. बता दें कि हरमनप्रीत कौर इस मैच में 21 गेंदो में सिर्फ 14 रन बना सकी.

टैग: बांग्लादेश, हरमनप्रीत कौर, भारतीय महिला क्रिकेट

(टैग्सटूट्रांसलेट)हरमनप्रीत कौर(टी)हरमनप्रीत कौर परेशान(टी)हरमनप्रीत कौर वीडियो(टी)हरमनप्रीत कौर टिप्पणी(टी)हरमनप्रीत कौर बनाम अंपायर(टी)भारत बनाम प्रतिबंध डब्ल्यू(टी)भारत महिला बनाम बांग्लादेश महिला तीसरा वनडे(टी)भारत बनाम बांग्लादेश(टी)नाहिदा अख्तर(टी)हरमनप्रीत कौर(टी)स्मृति मंधाना(टी)भारतीय टीम(टी)बांग्लादेश महिला टीम(टी)भारतीय महिला टीम (टी)क्रिकेट स्कोर(टी)खेल समाचार(टी)क्रिकेट समाचार

Source link

Previous articleराजस्थान: RLP महिला मोर्चा जोधपुर की पूर्व जिलाध्यक्ष सुमन बेनीवाल की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
Next articleजज साहब का कुत्ता खोया तो मांगा पुलिसवालों का सस्पेंशन, CJI की चिट्ठी के बाद वापस ली शिकायत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here