04
भारतीय टीम ने अब तक टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. ग्रुप मुकाबले में टीम ने पाकिस्तान के अलावा नेपाल और यूएई को मात दी थी. अब सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराया. भारतीय टीम की जीत इसलिए भी अहम है, क्योंकि उसकी ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाला कोई खिलाड़ी नहीं खेल रहा. वहीं पाकिस्तान से लेकर श्रीलंका की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेटर खेल रहे हैं. (BCCI Twitter)
Advertisement