Shah Rukh Khan Kuch Kuch Hota Hai: साल 1998 में अजय देवगन, सलमान खान, गोविंदा और बॉबी देओल की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस जमकर कमाई की, लेकिन उस साल एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने कमाई के मामले में सभी सितारों के छक्के छुड़ा दिए थे. हम बात कर रहे हैं ‘कुछ कुछ होता’ की. शाहरुख खान की ये मूवी सब पर भारी पड़ी थी.
01
नई दिल्ली. आज से ठीक 25 साल पहले यानी 1998 में शाहरुख खान की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ रिलीज हुई थी. इसमें रानी मुखर्जी और काजोल जैसी एक्ट्रेसेस भी नजर आई थीं. लव ट्राएंगल पर बनी ये मूवी लोगों को बहुत पसंद आई. इस मूवी के गाने तो आज भी काफी पॉपुलर हैं. (फोटो साभार: Instagram@iamsrk)
02

शाहरुख खान की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का निर्देशन करण जौहर ने किया था. उस साल कमाई के मामले में इस मूवी ने बाकी सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था. ये महज 10 करोड़ रुपये बजट में बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर इसकी 10 गुना ज्यादा कमाई हुई थी. ‘कुछ कुछ होता है’ ने 106 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला था. (फोटो साभार: IMDB)
03

कुछ कुछ होता है’ साल 1998 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, ये मूवी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. (फोटो साभार: IMDB)
04

उसी साल अजय देवगन की फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ सुपरहिट हुई थी. सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का भी बॉक्स ऑफिस पर जादू चला. ये मूवी भी सुपरहिट साबित हुई थी. वहीं, गोविंदा और अमिताभ बच्चन की की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ हिट हुई थी, लेकिन किसी भी स्टार की फिल्म शाहरुख खान की ‘कुछ कुछ होता है’ की कमाई के आंकड़े को छू भी नहीं पाई थी. (फोटो साभार: IMDB)
05

अब शाहरुख खान अपनी नई फिल्म ‘जवान’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये मूवी 7 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ‘पठान’ के बाद शाहरुख खान एक बार फिर इस फिल्म में एक्शन अवतार में नजर आएंगे, जिसकी झलक ‘जवान’ के प्रीव्यू में देखने को मिल चुकी है. साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और एक्टर विजय सेतुपति भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. (फोटो साभार: Instagram@iamsrk)