01
मुंबईः आलिया भट्ट इन दिनों अपने हॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी सुर्खियों में हैं. लेकिन, उनसे पहले बॉलीवुड में आज ऐसी कई अभिनेत्रियां रही हैं, जिनकी लोकप्रियता दिन पर दिन आसमान छूती जा रही हैं. पॉपुलैरिटी के मामले में ये एक्ट्रेस किसी एक्टर से कम नहीं हैं और ये आलिया से काफी पहले अपना हॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं. ऐसी ही एक्ट्रेस हैं, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने 2017 में ही रिटर्न ऑफ जेंडर केज से हॉलीवुड में कदम रख दिए थे. लेकिन, क्या आप जानते हैं आज बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में शुमार दीपिका पादुकोण के पास कभी 10 हजार की भी किल्लत थी और वह बॉलीवुड में एंट्री के सपने देख रही थीं, ऐसे में उन्होंने उधार लेकर अपना पोर्टफोलियो बनवाया था.
(टैग्सटूट्रांसलेट)दीपिका पादुकोन(टी)दीपिका पादुकोन ने मां से 10 हजार उधार लिए(टी)दीपिका पादुकोन मां(टी)उज्जला पादुकोन(टी)जब दीपिका पादुकोन के पास पैसे नहीं थे(टी)दीपिका पादुकोन की फीस(टी)दीपिका पादुकोन की प्रति फिल्म फीस(टी)दीपिका पादुकोन की आगामी फिल्म(टी)दीपिका पादुकोन प्रोजेक्ट के(टी)दीपिका पादुकोन जवान(टी)दीपिका पादुकोन दक्षिण भारतीय फिल्म(टी)दीपिका पादुकोन मॉडलिंग के दिनों की फोटो(टी)दीपिका पादुकोन बॉयफ्रेंड(टी)दीपिका पादुकोन पति(टी)दीपिका पादुकोन रणवीर सिंह
Source link