Home Bollywood इंडस्ट्री अचानक छोड़ गायब हुईं ये 7 एक्ट्रेस, ब्लॉकबस्टर्स देने के के...

इंडस्ट्री अचानक छोड़ गायब हुईं ये 7 एक्ट्रेस, ब्लॉकबस्टर्स देने के के बाद भी नहीं मिला काम, 1 हीरोइन तो बन गई डीजे

40
0
Advertisement

Bollywood 7 Actress Who is Missing Now : बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टर के मुकाबले, एक्ट्रेसेज का करियर बहुत छोटा होता है. एक्टर लगातार फ्लॉप देकर या शादी के बाद भी इंडस्ट्री में बने रहते हैं, लेकिन इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेज ऐसी हैं, जिन्होंने हिट फिल्में दीं. फिर भी उन्हें काम नहीं मिला. वह शादी होते ही इंडस्ट्री को भी अलविदा कह देती हैं.

01

यहां हम आपको बॉलीवुड की 7 एक्ट्रेसेज के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में हिट फिल्में दी, कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए. फिर भी इंडस्ट्री में वह अपने पैर नहीं जमा सकीं और अब गुमनाम हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम/फाइल फोटो)

02

Advertisement

इस क्रम में पहला नाम, मालिनी शर्मा का आता है. मालिनी ने बिपाशा बसु और डीनो मौर्या स्टरर ‘राज’ में भूतनी का किरदार निभाया था. उन्होंने इसके बाद दो टीवी शो में काम किया और इंडस्ट्री से गायब हो गईं. कहा जा रहा है वह 2024 में आने वाली फिल्म ‘हेट स्टोरी 5’ में कैमियो करते दिखाई देंगी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम/फाइल फोटो)

03

शाहरुख खान संग ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘स्वदेश’ में लीड रोल निभा चुकीं गायत्री जोशी इंडस्ट्री से पूरी तरह गायब हैं. गायत्री फेमिना मिस इंडिया टॉप 5 में रही थीं. उन्हें स्वदेश के लिए 4 अलग-अलग अवॉर्ड्स मिले थे. लेकिन शादी के बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम/फाइल फोटो)

04

नंदिनी सिंह ने डीनो मौर्या के साथ ‘प्लेटफॉर्म’, गोविंदा के साथ ‘एक और एक ग्यारह’ जैसी फिल्मों में काम किया. इसके बाद उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में काम किया. साल 2015 में वह ‘कोड रेड तलाश’ में दिखाई दीं और इंडस्ट्री से गायब हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम/फाइल फोटो)

05

आयुष्मान खुराना संग ‘नौटंकी साला’ में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस पूजा साल्वी ने यही एक फिल्म की. उन्होंने कई ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए काम किया. लेकिन कई बरसों से इंडस्ट्री से दूर हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम/फाइल फोटो)

06

प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की चचेरी बहन मन्नारा चोपड़ा ने एक ही हिंदी फिल्म ‘जिद’ में काम किया. इसके बाद उन्होंने तमिल और तेलगु फिल्मों में काम किया. वह अब म्यूजिक वीडियो में काम कर रही हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम/फाइल फोटो)

07

उदिता गोस्वामी अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेस थीं. उन्होंने बिपाशा बासु, करीना कपूर खान और उस दौर की सभी एक्ट्रेस को पछाड़ दिया था. उन्होंने ‘जहर और ‘अक्सर’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. लेकिन मोहित सूरी से शादी के बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी और डीजे काम करने लगीं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम/फाइल फोटो)

08

कोएना मित्रा ने कई फिल्मों में काम किया. उन्हें साकी-साकी गाने से पहचान मिली. इतनी खूबसूरत होते हुए भी उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई, जिसके बाद वह इंडस्ट्री से गायब हो गईं. उन्होंने बाद में बिग बॉस में पार्टिसिपेट भी किया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम/फाइल फोटो)

Source link

Previous article3.75 करोड़ में बनी गोविंदा की फिल्म, रिलीज होते ही छाप डाले 10 करोड़, रोल देख लोटपोट हो गए थे दर्शक
Next articleपाकिस्तान के 42 साल के ऑलराउंडर ने मचाया कोहराम, 12 गेंद पर झटके 6 विकेट, सिकंदर हुए धराशायी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here