01
मल्टी स्टारर फिल्में कई देखने को मिलती रही हैं. कभी 4 लीड एक्टर्स के साथ तो कभी-कभी तो संख्या 6 भी रही, लेकिन इसके बाद भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की इंटीग्रिटी पर सवाल उठते रहे हैं. कोरियोग्राफर से बॉलीवुड फिल्मों की डायरेक्टर बनीं फराह खान ने 16 साल पहले एक ऐसा कारनाम किया, जिसको दूसरे फिल्म मेकर्स सोच भी नहीं पाए. एक-दो नहीं 31 एक्टर्स को एक साथ वह स्क्रीन पर लेकर आईं, जिनको साथ में देखने के बाद लोग दंग रह गए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस 31 नहीं 40 एक्टर्स साथ में दिखाने का प्लान था, लेकिन 9 स्टार्स की वजह से ये प्लान पूरा नहीं हो सका.
Advertisement