नई दिल्ली. सचिन मीणा से शादी कर उनके साथ ग्रेटर नोएडा में रह रही पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर ने दो पासपोर्ट को लेकर सफाई दी. न्यूज18 इंडिया के मैनेजिंग एडिटर किशोर अजवाणी से खास बातचीत के दौरान सीमा हैदर ने कहा कि उनके पहले पासपार्ट पर नाम सिर्फ सीमा था, जिसके चलते उन्हें वीजा नहीं दिया गया. फिर दोबारा पासपोर्ट बनवाया गया, जिसमें पूरा नाम था. सीमा ने कहा कि दोनों ही पासपोर्ट मेरे पास हैं. पाकिस्तान में यह आम बात है.
सीमा ने अवैध तरीके से भारत आने पर भी सफाई दी. उसने कहा, ‘हम तीन बहने हैं और एक भाई है. जो आर्मी में हैं वो मेरे चाचा हैं. वो आर्मी में मेरे पैदा होने से पहले थे. मेरा उनसे कोई संबंध नहीं है. मैं इंडिया के वीजा के लिए ट्राई भी कर रही थी. शायद एंबेसी की गलती है. उन्हें वीजा देना चाहिए था. मैं इस तरह से ना भटकती. सरकारी ऑफिसर के साइन चाहिए थे, जिसकी वजह से मुझे वीजा नहीं मिला.’
सचिन ने सिखाई हिंदी
सीमा ने बताया कि हिंदी सिखाने में सचिन ने उनकी काफी मदद की. उन्होंने कहा, ‘उर्दू और हिंदी में कम ही फर्क है. मैं यहां आकर यहां की भाषा बोलती हूं. इसके पीछे इनका (सचिन का) हाथ है. जब मैं पाकिस्तानी भाषा बोलती थी तो सचिन मुझे डांटते थे. आधे से ज्यादा तो इन्होंने मुझे (हिंदी) सिखाई है. ये आप लोगों के सामने इतने भोले बन जाते हैं, इतने भोले हैं नहीं. कभी मैंने खुद से साड़ी नहीं पहनी. मम्मी साड़ी पहनाती है.’
यह भी पढ़ें:- ‘पाकिस्तान का खौफ है, वहां कोई कानून नहीं…’ सीमा हैदर को सताया मौत का डर, जानें क्या बोली
काठमांडू में कैसे किया कमरा बुक?
सीमा और सचिन पर फर्जी दस्तावेजों पर नेपाल में रूम बुक करने के आरोप लगे. इसपर सचिन ने कहा, ‘काठमांडू में सबसे पहले रूम मैंने ही बुक कराया था. अंकल ने मुझसे पूछा कि कोई कमरा चाहिए तो मैंने कहा जी हां मुझे कमरा चाहिए. शाम को मेरी बीवी आएगी जब मैं होटल गया तो मैंने पूछा आधार कार्ड तो नहीं चाहिए तो उसने बोला कि आधार कार्ड नहीं चाहिए. उसने मुझसे पूछा कि कहां से आए हो. मैंने बताया कि मेरा नाम सचिन है, मैं दिल्ली के पास नोएडा के गांव से आया हूं. हम 24 घंटे के अंदर उन्हें ₹500 रोजाना देते थे.’
पहले पति से नहीं की थी लव मैरिज
सीमा हैदर ने कहा, ‘जब मेरे अब्बू मर गए तो मेरे एक्स पति ने कभी पूछा भी नहीं लेकिन यह (सचिन) हर वक्त मेरे साथ रहते थे. मैंने उनसे कभी प्यार करके शादी नहीं की. इस मजबूरी को मोहब्बत ना कहा जाए. मैंने पहले भी कहा है. लोग कहते हैं कि सीमा के हजार दोस्त हैं. तो क्या ऐसा हो सकता है? पहले मैंने अपना (सोशल मीडिया) अकाउंट कभी भी पब्लिक नहीं किया था लेकिन जब मैं यहां आई तब मैंने अपना अकाउंट पब्लिक किया.’
.
टैग: अंतरराष्ट्रीय समाचार, अंतर्राष्ट्रीय समाचार हिंदी में, सीमा हैदर, विश्व समाचार, विश्व समाचार हिंदी में
पहले प्रकाशित : 21 जुलाई, 2023, शाम 5:52 बजे IST
(टैग्सटूट्रांसलेट)सीमा हैदर 2 पासपोर्ट थ्योरी(टी)सीमा हैदर अच्छी हिंदी(टी)सीमा हैदर इंटरव्यू(टी)सीमा हैदर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू(टी)सीमा हैदर ताजा खबर(टी)सीमा हैदर लाइव(टी)सीमा हैदर जांच(टी) सीमा हैदर अपडेट(टी)सीमा हैदर न्यूज18 एक्सक्लूसिव(टी)सीमा हैदर(टी)अंतर्राष्ट्रीय समाचार हिंदी में(टी)विश्व समाचार हिंदी में(टी)अंतर्राष्ट्रीय समाचार
Source link